केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि मोदी और योगी की सरकार में उत्तर प्रदेश का भी विकास हुआ है डबल इंजन की सरकार में यही फायदा होता है योगी ने प्रदेश में सुशासन लाने का काम किया।उनकी सरकार में अपराध कम हुआ है। केंद्रीय मंत्री पीयुष गोयल सोमवार को मैरिस रोड स्थित हबीब गार्डन में आयोजित सभा को सबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि योगी को बुलडोजर बाबा कहा जा रहा है, इससे पता चलता है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था कितनी ठीक हुई है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण में व्यापारियों का बहुत बड़ा योगदान है। इसलिए सातों सीटें जिताकर मोदी योगी के हाथों को मजबूत करें।
