डिजनी हॉटस्टार फ्री में दिखाएगा आईसीसी वर्ल्ड कप और एशिया कप

नई दिल्ली (ईएमएस)। ‎डिजनी हॉटस्टार भी अब मुफ्त में आईसीसी वर्ल्ड कप और ए‎‎शिया कप ‎‎दिखाने जा रहा है। किक्रेट का रोमांच और इससे होने वाली मोटी कमाई का जादू स्टेडिम से टीवी और अब टीवी से निकलकर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के सिर चढ़कर बोल रहा है। आईपीएल 2023 के दौरान जियो सिनेमा को मिले दर्शकों की संख्या इसी की एक बानगी थी। बुलेट ट्रेन की रफ्तार से लोकप्रिय हुए मुकेश अंबानी के ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म को चुनौती देने के प्रयास में, ने शुक्रवार को घोषणा की कि एशिया कप और आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप टूर्नामेंट सभी मोबाइल फोन यूजर्स के लिए फ्री-टू-व्यू के रूप में उपलब्ध कराए जाएंगे। यह कदम ऐसे समय में आया है, जब हाल के महीनों में एशिया के सबसे अमीर शख्स अंबानी स्पोर्ट्स मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग पर जमकर दांव लगा रहे हैं। डिज्नी+ हॉटस्टार के प्रमुख साजिथ शिवनंदन ने मीडिया को बताया, ‘डिज्नी+ हॉटस्टार भारत में तेजी से विकसित हो रहे ओटीटी उद्योग में सबसे आगे रहा है और दर्शकों के अनुभव को बढ़ाने के लिए हमने जो विभिन्न इनोवेशन पेश किए हैं, उससे हमें अपने दर्शकों को खुश करने में मदद मिली है। एशिया कप और आईसीसी पुरुष वर्ल्ड कप को व्यापक दर्शकों के लिए उपलब्ध कराने से, हमें विश्वास है कि हमें एक ओवरऑल इको-सिस्टम को विकसित करने में मदद मिलेगी।

मुकेश अंबानी की अगुवाई वाला ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ‎जियो ‎सिनेमा आईपीएल 2023 का ऑफिशियल स्ट्रीमिंग पार्टनर था। ‎जियो ‎सिनेमा ने आईपीएल 2023 क्रिकेट टूर्नामेंट की मुफ्त स्ट्रीमिंग की पेशकश की। इसकी मदद से आईपीएल के फाइनल में प्लेटफॉर्म ने दर्शकों की रिकॉर्ड संख्या हासिल की। अंबानी के मीडिया वेंचर ने आईपीएल के डिजिटल राइट हासिल करने के लिए डिज्नी समेत अन्य कंपनियों को पीछे छोड़ दिया। ‎रिलायंस के वायाकॉम18 ने 2023 से 2027 तक लगभग 2.9 अरब डॉलर में आईपीएल के डिजिटल स्ट्रीमिंग के राइट हासिल किए, जो पहले डिज्नी के पास थे। वर्तमान में, भारत में डिज्नी को पेड सब्सक्राइबर्स के पलायन का सामना करना पड़ रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा सुभाष चंद्र बोस के चार बड़े संदेश ज्ञानवापी मामले में सीलबंद लिफाफे में पेश की गयी रिपोर्ट.. नन्हे-मुन्ने बच्चों से कुछ इस तरह मिले प्रधानमंत्री मोदी, वीडियो हो रहा वायरल रामनगरी अयोध्या को नव्य-भव्य रूप से सजाने की प्रक्रिया में आई तेजी