मुंबई । भारत में पहली बार सीएनजी कारों की बिक्री बड़ी तेजी के साथ बढ़ी है। अभी तक डीजल कारों की सबसे ज्यादा बिक्री होती थी। अब यह ट्रेंड पूरी तरह से बदल गया है।
अप्रैल से जून माह की तिमाही में 18.3 फ़ीसदी सीएनजी कारों की बिक्री हुई है। वहीं डीजल कारों की बिक्री घटकर 18 फ़ीसदी रह गई है। मारुति सुजुकी की कारें सबसे ज्यादा बिकी हैं।
भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमत गैस की तुलना में काफी ज्यादा है। सीएनजी कारों में लोगों की रुचि बढी है। पिछले कुछ वर्षों में सीएनजी कारों की बैटरी, स्पीड और गुणवत्ता में काफी सुधार आया है। जिसके कारण वाहन चालकों का सीएनजी कारों के प्रति,पहले जो डर और भय था। अब वह खत्म हो रहा है।