डेंगू में थम गई युवक की सांस..मौत के साथ दफ्न हुआ ताल्लुक का राज़, रहस्यमई चोरी को लेकर बिटिया के साथ…

–औरंगपुर सांभी की संदिग्ध चोरी में युवक की संलिप्तता की चर्चा थी
–शक के दायरे में बिटिया के इशारे पर वारदात में हाथ मैले करने के मृतक पर थे आरोप

भास्कर ब्यूरो

बिल्हौर, कानपुर। घर से रहस्यमई चोरी को लेकर बिटिया के साथ ताल्लुक के घेरे में जकड़ा युवक मौत की नींद के साथ अबूझ पहेली छोड़ गया। उसकी मौत डेंगू के इलाज के दौरान लापरवाही से होने की बात सामने आई है। हालांकि चर्चा यह भी है कि घटना की जांच में खाकी के बढ़ते कदमों की आहट से वह बेचैनी का शिकार होकर दम तोड़ने की कगार पर जा पहुंचा।

गुरुवार शाम बिल्हौर कोतवाली का औरंगपुर सांभी गाँव सनसनीखेज वारदात का गवाह बना। यहां रामरानी के घर महज आधे घंटे के भीतर करीब 23 लाख रुपये कीमत के जेवर और नकदी पर हाथ साफ कर दिया गया। खास बात यह रही कि घर के मुख्य द्वार का ताला सही सलामत था, जिससे घटना रहस्यों के दलदल में फंस गई। घटना के वक्त रामरानी और उनके पति घर से बाहर थे। पुलिस जांच के दौरान पहली ही नजर में छोटी बिटिया पर शक की सुई अटक गई। वजह थी कि बिना ताले तोड़े किसी बाहरी शख्स का इतने कम वक्त में जेवर, नकदी ढूंढ निकालना लगभग नामुमकिन है।

दिल्ली में रहने वाली रामरानी की बड़ी बेटी आकांक्षा ने भी छोटी बहन पर शक जताया। इसी बीच गाँव में चर्चा गर्म हो गई कि बीमार आशिक की मदद के लिए ही बिटिया ने घर को निशाना बनाया। सूत्रों के अनुसार इस आशिक का नाम 26 वर्षीय कुलदीप था। वह कई दिनों से डेंगू से पीड़ित था और इलाज में लापरवाही के चलते शनिवार को उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि चोरी की बढ़ती पड़ताल से कुलदीप मानसिक दबाव में था। यही बेचैनी उसके इलाज में भी भारी पड़ गई और उसकी सांसें थम गईं। अब चोरी और मौत की गुत्थी ने गाँव में तरह-तरह की चर्चाओं को जन्म दे दिया है। उधर, कोतवाल अशोक कुमार सरोज ने बताया कि ऐसी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक