
राहुल गांधी ने ट्रंप का किया समर्थन
राहुल गांधी से संसद परिसर में ट्रंप के बयान पर प्रतिक्रिया मांगी गई, तो उन्होंने कहा, “हां, वो सही कह रहे हैं. यह बात पूरी दुनिया जानती है, सिवाय हमारे प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री के… भारतीय अर्थव्यवस्था एक डेड इकोनॉमी है, और ट्रंप ने बस एक सच्चाई कही है.”I am 100% agree with Our Leader of Opposition Rahul Gandhi 🔥 pic.twitter.com/WXMphy10I0
— Ashish Singh (@AshishSinghKiJi) July 31, 2025
शशि थरूर का एतराज
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने इस मसले को ‘बहुत गंभीर’ बताया और कहा, “अगर अमेरिका की मांगें पूरी तरह अनुचित हैं, तो हमारे पास उन्हें ठुकराने का पूरा अधिकार है. अमेरिका को भारत की ज़रूरतों को समझना होगा.” उन्होंने यह भी कहा कि ट्रंप द्वारा घोषित 25% टैरिफ और रूस से तेल-गैस खरीद पर संभावित 100% जुर्माना भारतीय निर्यात को भारी नुकसान पहुंचा सकता है.#WATCH | Delhi | On the US President Trump's dead economy remark, Congress MP Shashi Tharoor says, "It's a very serious matter for us… 25, plus an unspecified penalty for our buying oil and gas from Russia, it could take it up to 35-45… There's even talk of a 100% penalty,… pic.twitter.com/1OvByw4E2X
— ANI (@ANI) July 31, 2025