
कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले में पांच साल पहले लापता हुई जिले की एंकर सलमा सुल्ताना की कथित हत्या की विवेचना के सिलसिले में डेड बॉडी रिकवरी ऑपरेशन शुरू किया गया है।
-3D स्क्रीनिंग के बाद मिट्टी हटाने का कार्य प्रारंभ
एंकर सलमा सुल्ताना की डेड बॉडी की तलाश के लिए भू-गर्भ विशेषज्ञों की टीम कोरबा जिला पहुंची। मौके पर पहुंच कर उन्होंने 3D स्कैनर (थर्मल राडार) के जरिए संभावित स्थान की स्कैनिंग प्रारंभ की। पिछले 5 साल से लापता सलमा सुल्ताना की हत्या कर कोरबा-दर्री मार्ग पर हसदेव बांयी तट नहर के किनारे उसका शव दफन कर दिये जाने का इनपुट पुलिस को मिला है। पुलिस ने प्रारंभ में जेसीबी के सहारे संभावित स्थल की मिट्टी हटाकर डेड बॉडी की तलाश शुरू की थी, लेकिन बाद में समझ में आया कि इस तरह से डेड बॉडी की खोज नहीं की जा सकती।
इसके बाद 3D स्कैनर (थर्मल राडार) के जरिए तलाश आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया। रायपुर से विशेषज्ञों का दल 3D स्कैनर के साथ कोरबा पहुंच गया। सिटी एसपी दर्री रॉबिंसन गुड़िया की मौजूदगी में संभावित स्थल की स्कैनिंग प्रारंभ की गई। संभावित स्थल की भौगोलिक स्थिति इन 5 सालों में बदल चुकी है। एक बड़े हिस्से में फोरलेन सड़क का निर्माण हो चुका है और कंक्रीट की पक्की ढलाई कर सड़क बनाई जा चुकी है। लगभग 5 बजे स्केनिंग का काम पूरा हुआ। इसके बाद जेसीबी से सम्भावित स्थान से मिट्टी हटाने का कार्य शुरू किया गया, जो अभी जारी है। छत्तीसगढ़ की कोरबा की न्यूज़ एंकर सलमा सुल्ताना की हत्या की इनपुट मिलने के बाद उसकी डेड बॉडी (कंकाल) की रिकव्हरी के लिए मशीन का उपयोग किया गया है। इस मशीन से जमीन पर लेजर किरणें प्रवाहित की गई, जमीन के भीतर की संरचना का 3D इमेज बनाया, जिसके विश्लेषण के बाद डेड बॉडी (कंकाल) दबे होने के संभावित स्थान पर मिट्टी हटाने का कार्य शुरू किया गया।कोरबा-दर्री मार्ग पर जमीन के नीचे नर कंकाल की तलाश में मौके पर पुलिस अधिकारियों ने डेरा डाला हुआ है।















