रुड़की। नगर निगम बोर्ड की बैठक कराने को लेकर भाजपा पार्षदों के प्रतिनिधिमंडल ने नगर आयुक्त से मुलाकात की। पार्षदों के प्रतिनिधिमंडल ने जल्द बैठक कराने के लिए नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। नगर आयुक्त ने पार्षदों की मांग को मेयर के सामने रखने की बात कही।
नगर निगम के नवनिर्वाचित बोर्ड ने तीन दिसंबर को शपथ ली थी, लेकिन डेढ़ महीने से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी नगर निगम की बैठक नहीं हो पाई है। जिसको लेकर पूर्व में भी पार्षद अपना विरोध मेयर के सम्मुख कर चुके हैं। बुधवार को मंडल अध्यक्ष प्रवीण संधु के नेतृत्व में भाजपा पार्षदों के प्रतिनिधिमंडल ने नगर आयुक्त से मुलाकात कर बोर्ड की बैठक जल्द कराने की मांग की। नगर आयुक्त को सौंपे ज्ञापन में बोर्ड बैठक तत्काल जनवरी में ही कराने की मांग की। पार्षदों का कहना है कि बोर्ड बैठक नहीं होने से क्षेत्र के विकास कार्य अवरुद्ध हो रहे हैं। नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने कहा कि बैठक बुलाने का अधिकार मेयर के पास है, भाजपा पार्षदों की मांग को मेयर को भेज दिया जाएगा।
खबरें और भी हैं...
नशे और धोखे का खेल : 17 साल की नाबालिग ने 19 पुरुषों में फैलाया एचआईवी, नैनीताल में मचा हड़कंप
उत्तराखंड, देहरादून, नैनीताल
उत्तराखंड में 2015 से 2024 तक 4654 लैंडस्लाइड, 92 एवलांच, 67 बार फटे बादल…चौंकाने वाले आंकड़े जारी
बड़ी खबर, उत्तराखंड, देहरादून
चमोली का डिम्मर बना संस्कृत ग्राम, 10 अगस्त को मुख्यमंत्री धामी करेंगे शुभारंभ
चमोली, उत्तराखंड, प्रदेश
