विकासनगर। सहसपुर पुलिस ने बोलेरो गाड़ी में तस्करी कर लाई जा रही 25 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्करो को गिरफ्तार किया है। बरामद शराब की बाजारू कीमत 1 लाख 50 हजार रुपए आंकी जा रही है। पुलिस ने आरोपियों और बोलेरो को सीज कर मुकदमा पंजीकृत किया है।
कोतवाल प्रदीप बिष्ट के अनुसार पुलिस अवैध शराब तस्करी, नशा तस्करों को धर पकड़ने का अभियान चलाए हुआ है। बुधवार को पुलिस टीम गठित कर संदिग्ध स्थानों पर सघनता एवं बारीकी से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है व प्रत्येक आने-जाने वाले वाहन की बारीकी से चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक बोलेरो गाड़ी संख्या एचआर927876 सफेद रंग को चेकिंग के लिए रोका गया तो वह थोड़ा रुकने के बाद वहां से तुरंत भाग गई। जिसे दरगाह टीमली पर घेराबंदी कर चेक किया गया तो कार से 25 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब ईवनिंग मूमेंट के सात दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों ने पूछताछ में तरुण उर्फ पोपली निवासी कुरुक्षेत्र जो माल सप्लाई करवा रहा था जिसके नाम पर उक्त बोलेरो वाहन पंजीकृत है और वांटेड है। आरोपियों की पहचान विजय पुत्र प्रमोद कुमार निवासी गड़ोली थाना शहर कोतवाली यमुनानगर हरियाणा, रजत कुमार पुत्र प्रदीप कुमार निवासी बरौली थाना बेहट सहारनपुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। पुलिस टीम में एसएसआई अर्जुन सिंह चौकी प्रभारी धर्मावाला शामिल रहे।
खबरें और भी हैं...
चारधाम यात्रा में अब तक 39 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने किए दर्शन, देखें लिस्ट
देहरादून, उत्तराखंड
मतदान तिथियों को लेकर भ्रम में न रहे मतदाता : आयोग
उत्तराखंड, देहरादून
सनातन पर हमला : हरिद्वार में जिहादी साजिश पर बवाल, संत समाज ने जताई कड़ी आपत्ति
हरिद्वार, उत्तराखंड, देहरादून