डॉक्टर्स हैरान और पेशेंट परेशान- सांस की नली में कैसे पहुंच गई ये मुड़ी हुई कील !

खाने की नली में कोई वस्तु फंस जाए यह तो आपने सुना होगा, लेकिन सांस की नली में कील फंसी हो सकती है और वह भी मुड़ी हुई, यह सुनते ही चौंकना स्वाभाविक है. ऐसा मामला उदयपुर शहर के हिरण मगरी स्थित परतानी नाक-कान-गला हॉस्पिटल में सामने आया है. यहां एक व्यक्ति की सांस की नली में मुड़ी हुई कील थी. उसे ऑपरेशन के जरिये निकाला गया. अब मरीज स्वस्थ है.

ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. लोकेश परतानी ने बताया कि सिरोही निवासी 75 वर्षीय खली बाई सांस की तकलीफ और खांसी की लगातार शिकायत के चलते परतानी हॉस्पिटल आई थीं. जब एक्स-रे किया गया तो सभी चौंक पड़े. एक्स-रे में सांस की नली में मुड़ी हुई कील नजर आ रही थी. इसके बाद दूरबीन की जांच कराई गई और कील की पुष्टि हुई.

इस सम्बंध में उस मरीज को कोई भान नहीं था कि कील सांस नली में पहुंची कैसे और कितने समय पहले. हालांकि, इस सवाल को एक तरफ रख चिकित्सकों ने ऑपरेशन की तैयारी की. डॉ. लोकेश परतानी और डॉ. सुशांत जोशी की टीम ने सफलतापूर्वक कील को बाहर निकाला. कील करीब 3 सेंटीमीटर लम्बाई की है. ऑपरेशन के बाद खली बाई स्वस्थ हैं.

इस तरह के ऑपरेशन में मरीज की जान को अत्यधिक खतरा रहता है. चौंकाने वाली बात यह रही कि यदि खाने की वस्तु के साथ कील जाती तो खाने की नली में होनी चाहिए थी, इस तरह के मामले तो सामने आते हैं, लेकिन सांस की नली में कील कैसे चली गई, इसका ध्यान मरीज को भी नहीं है.

खबरें और भी हैं...