
बरेली । उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में 26 सितंबर को हुए बवाल की हकीकत एक ड्रोन फुटेज से उजागर हुई है। इस वीडियोज़ में साफ दिख रहा है कि जुमे की नमाज के बाद खलील तिराहे पर भीड़ ने अचानक पथराव शुरू कर किया गया और दुकानों और गाड़ियों को निशाना बनाया गया। इस बीच आजछह वांछितों को और गिरफ्तार कर लिया गया है। इनमें कोतवाली पुलिस ने दो और बारादरी पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है।पुलिस के मुताबिक आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने “आई लव मोहम्मद” के समर्थन में भीड़ जुटाने की अपील की थीए लेकिन जब वे मौके पर नहीं पहुंचे तो भीड़ अराजक हो गई और माहौल बिगड़ गया। हालात बेकाबू होने पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के गोले दागने पड़े। इस हिंसा में 22 पुलिसकर्मी घायल हुए थे। बवाल के बाद विभिन्न थानों में 10 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। इनमें 125 नामजद और करीब तीन हजार अज्ञात आरोपी शामिल हैं। सात मुकदमों में तौकीर रजा का नाम भी जोड़ा गया है।
ड्रोन फुटेज से साफ है कि जिहादियों की बरेली को फूंकने की बड़ी साज़िश थी..!! pic.twitter.com/VpdgsS61qV
— Ocean Jain (@ocjain4) October 1, 2025
एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर एसपी सिटी मानुष पारीक की अगुवाई में एसआईटी जांच कर रही है। बुधवार को एक मुठभेड़ के बाद कोतवाली ने दो लोगों को और गिरफ्तार किया है। इनमें मौलाना के करीबी डॉ. नफीस उसके बेटे फरहान और एक अन्य है। इसके अलावा बारादरी पुलिस ने शान पुत्र अब्दुल रहमान निवासी मलूकपुर थाना किला, मोहम्मद नदीम पुत्र मोहम्मद फारूख निवासी रोहली टोला थाना बारादरी, रिजवान पुत्र मुर्तजा मियां निवासी हुसैन बाग थाना किला और अमान हुसैन पुत्र मुजफ्फर हुसैन निवासी सैलानी थाना बारादरी को गिरफ्तार किया। इस तरह आज कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बवाल के मामले में अब तक 81 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं, जिनमें तौकीर रजा, डॉ. नफीस और नदीम खान जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं।