तमंचे की डिलिंग कर रहे एक युवक को पुलिस ने एक तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। जबकि तीन युवक बाइक से भागने में कामयाब हो गए। बाद में पुलिस ने पकड़े गए आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर फरार आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि शुक्रवार रात रम्पुरा चौकी पुलिस गश्त पर थी। इसी बीच सूचना मिली कि काशीपुर रोड स्थित फ्लाई ओवर के नीचे चार युवक खड़े हैं और तमंचों की डिलिंग कर रहे हैं। सूचना पर रम्पुरा चौकी प्रभारी अनिल जोशी पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए। जहां पुलिस को आता देख बाइक सवार तीन युवक फरार हो गए। जबकि भागने का प्रयास कर रहे चौथा आरोपित को पुलिस ने दबोच लिया। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि तलाशी में उसके पास से पुलिस को एक तमंचा और कारतूस बरामद हुआ। पुलिस पूछताछ मेंं उसने अपना नाम डिबडिबा, बिलासपुर, रामपुर निवासी संदीप चौहान पुत्र तेज पाल बताया। बताया कि वह तमंचा बेचने आया हुआ था। बाद में पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि तमंचा खरीदने वालों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। उनकी पहचान होने के बाद गिरफ्तारी की जाएगी।
अवैध शराब व स्मैक के खिलाफ मोहल्लेवासी लामबंद
बाजपुर : अवैध शराब व स्मैक के खिलाफ मोहल्लेवासी लामबंद हो गए हैं। उन्होंने मोहल्ले से कोतवाली तक जुलूस निकालकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और हंगामा भी किया। उन्होंने नशे पर अंकुश लगाने की मांग की।शुक्रवार को वार्ड नंबर-12 मोहल्ला भोना इस्लामनगर के महिला-पुरुष व बच्चे सभासद राजदीप तिवारी की अगुवाई में मोहल्ले से जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए कोतवाली पहुंचकर हंगामा किया।