इंडिया एक में एक से बड़ कर एक जुगाड़ू इंसान भरा पड़ा है। असल में अगर सरल सब्दो में कहे तो इंडिया चलता ही है जुगाड़ से। इंडिया में लोग ऐसे ऐसे जुगाड़ करते है जिसको कोई सपनो में भी नहीं सोच सकता है। इस देश के अंदर हर एक काम जुगाड़ से हो जाते है। चाहे बह जुगाड़ लगाना हो या फिर किसी चीज का जुगाड़ करना हो। हर एक चीज में इंडिया का जुगाड़ काम कर ही जाता है।
तो आज हम आपको इंडिया में प्रयोग किये गए कुछ ऐसे ही जुगाड़ की तस्वीरें दिखाने जा रहे है। जिसमे आप खुद ही देख सकते है इन लोगो ने अपने काम को पूरा करने के लिए अपने जुगाड़ के नयाव और अजीबो गरीब तरीके लगाए है। यकीन मानिये आप इन जुगाड़ों को देख कर एक बार के लिए हसने को मजबूर जरूर हो जायेंगे।
एक दर्द के आंशू और दूसरा प्यार के आँशु इन सब से ज्यादा खतरनाक होते है प्याज के आँशु। ये साबित कर दिया है इस महिला ने की प्याज जब रुलाता है तो गम या ख़ुशी नहीं पूछता है। तो लगा लिया इन मोहतरमा ने अपना जुगाड़ अब दिखाए प्याज उन्हें जरा सा भी रुला कर। बना दिया प्याज से बचने का हथियार।
ऐसी में कभी न कभी तो बैठे ही होंगे आप। अगर आपको ध्यान हो ऐसी कहा लगाते है और नहीं ध्यान हो तो इनसे सीखने की तो जरूरत बिलकुल भी नहीं है। मगर कुछ भी कहो इन भाई साहब से जिस तरह की जुगाड़ करके ऐसी को फिट किया है। इक्कीश तोपों की सलामी मिलनी चाइये इनको।
हाय यह गर्मी ! गर्मी आने बाली है और इससे बचने के नए नए तरीके भी बाजार में आने बाले है। मगर इस तरह से कभी खुद को गर्मी से नहीं बचाया होगा आपने। अब खुद ही देख लीजिये पॉलीथीन बैग को किस तरह से स्विमिंग कॉस्टयूम की तरह पयोग किया है इस जुगाड़ू बालक ने।
अब इनसे मिलये प्यार के आंसुओ से बचने के लिए नए तरह के हथियार का प्रयोग करती हुई महिला। इनका जुगाड़ सब पर भारी है।
अब इसके देख कर आप क्या कहेंगे। बैसे कुछ भी कहो हमारे खून में ही है की जब तक चीज की जान न निकाल दे हम भला उस चीज को कैसे फेक दे। अब अगर आपके टूथपेस्ट से कुछ न निकल रहा हो तो लगाओ इस तरह से जुगाड़ और निकालो जी भर के।
इस देश मैं जुगाड़ की कोई कमी नहीं है। अब आप ही बताइये है न इस तरह का जुगाड़ शानदार।
कार का सीसा टूट गया है तो क्या बात हुई घर बाला लगाओ उसकी जगह और देखो साइड मैं। हैं न जुगाड़ काम का सस्ता और टिकाऊ भी।
अब इन भाई साहब की जुगाड़ देखिये। है न काम का और आप भी इस्तेमाल करिये
कभी हॉर्न खराब हो जाए तो इसका इस्तेमाल तो बिल्कुल भी न करे। और अगर करना पड़ जाए तो घंटी जोर की लगाए
इसका इस्तेमाल करो और करो पानी गर्म। हर जगह जुगाड़ हद है यार