तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर बोले संजय राउत- हिम्मत है तो दाउद इब्राहिम को…

मुंबई । मुंबई में हुए 26/11 के हमले का दोषी तहव्वुर राणा को भारत लाने के लिए अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने प्रत्यर्पण की मंजूरी दी है। इसके बाद शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार तहव्वुर को लाकर इवेंट करेंगे। उन्होंने कहा, अगर दम है तो दाऊद इब्राहिम को लेकर आइए। छोटा शकील को लेकर आइए। उनको क्यों नहीं ला रहे हैं। विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चौकसी को लेकर क्यों नहीं आ रहे?


संजय राउत ने कहा, अमित शाह मुंबई में सिर्फ इसलिए आते हैं कि महाराष्ट्र को बदनाम करें, यहां के नेताओं को बदनाम करें। अमित शाह को जम्मू-कश्मीर में जाना चाहिए, मणिपुर में जाना चाहिए। जहां गृह मंत्री की सबसे ज्यादा जरूरत है। मुंबई हमले की 405 पन्नों की चार्जशीट में राणा का नाम भी आरोपी के तौर पर दर्ज है, जिसके मुताबिक राणा आईएसआई और लश्कर-ए-तैयबा का मेंबर है। वह हमले का मास्टरमाइंड मुख्य आरोपी डेविड कोलमैन हेडली की मदद कर रहा था। राणा को वर्तमान में लॉस एंजिलिस के मेट्रोपॉलिटन डिटेंशन सेंटर’ में हिरासत में रखा गया है।

इससे पहले अमेरिकी सरकार ने अदालत में दलील दी थी कि पुरीक्षण याचिका को खारिज किया जाना चाहिए। पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक तहव्वुर राणा 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों के मामले में वांछित है और भारत उसके प्रत्यर्पण की मांग कर रहा था। इससे पहले, वह सैन फ्रांसिस्को में नॉर्थ सर्किट के लिए अमेरिकी अपील कोर्ट समेत कई संघीय अदालतों में कानूनी लड़ाई हार चुका है। राणा ने 13 नवंबर को अमेरिकी उच्चतम न्यायालय के समक्ष पुनरीक्षण याचिका दायर की थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना