भास्कर समाचार सेवा
पुरोला। तीन माह से रिक्त तहसीलदार के पद पर नियुक्तियों को लेकर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों समेत सामाजिक कार्यकर्ताओं नें एसडीएम सोहन सिंह सैनी को ज्ञापन देकर तहसीलदार की नियुक्ति की मांग की है।
ज्ञापन में कहा गया है कि तहसील पुरोला में बीते तीन माह से तहसीलदार, नायब तहसीलदार पद खाली है, जिस कारण दूरदराज से आए ग्रामीणों को प्रमाण पत्र बनाने के लिए तहसील में आने पर भारी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। लोगों को छोटे कामों को कई-कई दिनों तक तहसील कार्यालय के चक्कर काटनें पड रहे हैं।
बड़कोट तहसीलदार के पास पुरोला का भी अतिरिक्त कार्यभार है किंतु समय पर न आने से लोगों को मायूस होकर वापस जाना पडता है। तकरीबन मोरी तहसील के भी यही हाल हैं जहां तैनात तहसीलदार बीआर सरियाल के 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त के बाद दोनों तहसीलें तहसीलदार विहीन हो जायेगी। ज्ञापन में लोगों ने जल्द तहसीलदार तैनात करनें की मांग की गई है। ज्ञापन पर भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, राजपाल पंवार, बलदेल असवाल, रामचंद्र पंवार, दिनेश उनियाल, राजमोहन सिंह, राजेंद्र रावत, विरेंद्र रावत, सोवेंद्र पंवार, मारकडेंय प्रसाद, गोविंद पंवार, दिनेश चौहान आदि कई शामिल थे।
खबरें और भी हैं...
पहाड़ों पर गिर रही बर्फ ने बढ़ाई कंपकपी : शीतलहर के आगोश में उत्तर भारत
उत्तराखंड, दिल्ली, बड़ी खबर
देहरादून में आदर्श आचार सहिंता लागू: बिना अनुमति के सभा पर रोक
उत्तराखंड, देहरादून
हरिद्वार: कूड़ा फेंकने गई थी युवती, खेत में बेहोश मिली, दो गिरफ्तार
उत्तराखंड, क्राइम, हरिद्वार
उत्तराखंड में नए साल से लागू होगा UCC: सभी धर्म सुरक्षित
उत्तराखंड, राजनीति