ताइवान के स्‍वाथ्‍य मंत्रालय ने सभी अंतरराष्‍ट्रीय क्रूज पर लगा दिया प्रतिबंध, पढ़े पूरी खबर

ताइवान (Taiwan) के स्‍वाथ्‍य मंत्रालय ने गुरुवार से सभी अंतरराष्‍ट्रीय क्रूज (International Cruise) पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह कदम कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उठाया गया है। बता दें कि जापान में अलग क्रूज पर 10 और लोगों का टेस्‍ट पॉजिटीव पाया गया है।

इसके साथ ही हांग कांग व चीन में रह कर आए लोगों को अलग रखा जाएगा। हुबेई प्रांत से शुरू हुए कोरोनावायरस के कारण के कारण अब तक चीन में 563 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 28,018 लोग संक्रमित हैं। फिलीपींस में भी एक की मौत कोरोनावायरस के कारण हो चुकी है।

2019 के दिसंबर माह में चीन के वुहान शहर में कोरोनावायरस -nCoV का पहला मामला रजिस्‍टर किया गया और तब से 20 से अधिक शहरों तक यह फैल चुका है। एहतियात के तौर पर दुनिया भर के एयरपोर्ट पर सुरक्षा को लेकर कई पहल किए गए हैं। वहां से आने वाले लोगों की स्‍क्रीनिंग की जा रही है। चीन के साथ कई देशों की ओर से एयरलाइन ट्रैफिक को रोक दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक