
बागपत । उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में शनिवार को मौलाना की पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की फारेंसिक जांच कर शवों को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। तिहरे हत्याकांड की जानकारी पर पुलिस अधीक्षक समेत तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।
पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार राय ने बताया कि मूलरूप से जिले मुजफ्फरनगर के रहने वाले मौलाना इब्राहिम गांगनोली गांव की मस्जिद में नवाज पढ़ाते हैं। वह पत्नी इसराना (32), बेटियां सोफिया (5) और सौम्या (3) के साथ मस्जिद के ऊपर बने मकान में रहते थे। परिजनों से पता चला है कि मौलाना शनिवार को देवबंद में आयोजित अफगानिस्तान के विदेश मंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शुक्रवार को देवबंद गए थे। घर पर उनकी पत्नी और दो बेटियां अकेली थी। शनिवार को किसी ने इसराना और दोनों बेटियों को पीट—पीटकर मार डाला। दोपहर के वक्त कुरान पढ़ने के लिए पहुंचे बच्चों ने कमरे में परिवार का शव रक्तरंजित देखकर मस्जिद में मौजूद अन्य लोगों को बताया। तिहरे हत्याकांड की सूचना पाकर पुलिस के अधिकारी फोर्स के साथ पहुंच गये। इधर, घटना की जानकारी पर इब्राहिम वापस घर को निकले।
एसपी ने बताया कि घटनास्थल की जांच कर फारेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाया है। शवों को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच की जा रही है। हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है इब्राहिम के आने पर सही जानकारी हो सकेगी। ————–