तीन नाबालिग बच्चों समेत एक ही परिवार के चार सदस्य अपने घर में पाए गए मृत

रामबन (हि.स.)। रामबन जिले के बनिहाल इलाके में बुधवार को तीन नाबालिग बच्चों समेत एक ही परिवार के चार सदस्य अपने घर में रहस्यमय तरीके से मृत पाए गए। मरने वालों में परिवार के सदस्यों में मां, दो बेटियां और एक बेटा शामिल है।

एक अधिकारी ने कहा कि परिवार बनिहाल के चकनरवाह गांव में अपने घर में मृत पाया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस मौके पर पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए बनिहाल अस्पताल भेज दिया गया है। मृतकों की पहचान अब्दुल रशीद की पत्नी नूरजहाँ (35) उसके बच्चे जफर अहमद (12), शहीजा बानो (8) और आसिया बानो (5) के रूप में हुई है।

मौतों के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है, हालांकि प्रारंभिक रिपोर्टों में कहा गया है कि कोयला हीटर (अंगेठी) से गैस रिसाव के कारण मौतें हुई हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट