
नई दिल्ली । भारत-इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ हो गया। चट्टान की तरह अड़े जडेजा-सुंदर ने नाबाद 203 रन की साझेदारी करके पारी की हार से बचाया, दोनों के शतक ऐतहासिक बन गए। इससे पूर्व इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने भारतीय बैटर्स को मैच बीच में ड्रॉ पर समाप्त करने का प्रस्ताव दिया, लेकिन जडेजा और सुंदर ने इससे इनकार कर दिया और बैटिंग जारी रखने की बात कही, क्योंकि दोनों शतक के करीब थे। रविवार को मैच के 5वें दिन भारत के केवल दो विकेट गिरे।
टीम इंडिया ने लंच ब्रेक से पहले कप्तान शुभमन गिल (103) और केएल राहुल (90 रन) के विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में टीम इंडिया पर पारी की हार का खतरा मंडरा रहा था। आज भारतीय टीम ने 174/2 के स्कोर दिन की शुरुआत की। इंग्लैंड ने पहली पारी में 311 रन की बढ़त ली। टीम 669 रन पर ऑलआउट हुई, जबकि भारतीय टीम 358 रन पर ऑलआउट हुई।
कप्तान शुभमन गिल ने इस सीरीज में चौथा शतक लगाया है। उन्होंने एक सीरीज में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले कप्तानों की लिस्ट में सर डॉन ब्रैडमैन और सुनील गावस्कर के 4-4 शतक के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
शुभमन गिल बतौर कप्तान डेब्यू सीरीज में 4 शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले वार्विक आर्मस्ट्रॉन्ग, डॉन ब्रैडमैन, ग्रेग चैपल, विराट कोहली और स्टीव स्मिथ ने बतौर कप्तान अपनी पहली टेस्ट सीरीज में 3-3 शतक लगाए थे। रवींद्र जडेजा के इंग्लैंड में 1000 रन पूरे हो गए हैं। इतना ही नहीं, वे 34 विकेट भी ले चुके हैं। जडेजा विदेशी पिचों पर ऐसा करने वाले तीसरे प्लेयर हैं। उनसे पहले इंग्लैंड के बिल फर्ड रोड्स और वेस्टइंडीज के गैरी सोवर्स यह उपलब्ध हासिल कर चुके हैं।