तीसरे पायदान की मदहोशी में डूबे अफसर, ज़मीनी हकीकत बदहाल : गाय ढूंढ रही कूड़े में खाना…सड़कों पर बजबजा रही गंदगी

तीसरे पायदान की मदहोशी में डूबे अफसर, ज़मीनी हकीकत बदहाल ।

गाय ढूंढ रही कूड़े में खाना, सड़कों पर बजबजा रही गंदगी | करोड़ों खर्च फिर भी अधूरी नाला सफाई ।

लखनऊ ।

देश के तीसरे सबसे स्वच्छ शहर का तमगा मिलते ही नगर निगम के अफसर जश्न में डूब गए, लेकिन राजधानी की ज़मीन पर हकीकत कुछ और ही है। शहर के जोन-8 में स्मृति उपवन के पास सड़कों पर गाद और कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। बारिश के बाद हालत और भी बदतर हो गई है – बजबजाते कूड़े में गाय खाना तलाशती दिख रही हैं। ये वही लखनऊ है, जिसे अभी हाल ही में स्वच्छता रैंकिंग में देश का तीसरा स्थान मिला है।

कागज़ों पर साफ-सफाई, ज़मीन पर बदबू और गंदगी

लखनऊ नगर निगम के अधिकारी स्वच्छता रैंकिंग की पीठ थपथपा रहे हैं, लेकिन शहर में गंदगी का अंबार लगातार बढ़ रहा है। सफाई का जिम्मा उठाने वाली एजेंसियों की लापरवाही जिम्मेदारों को दिखाई नहीं दे रही या वे देखना ही नहीं चाहते। सबसे बड़ा उदाहरण वहीं का नाला है, जिसकी सफाई मानसून के आखिर में याद आई, लेकिन हफ्तों बाद भी अधूरी ही है।

हफ्तों से सड़क पर पड़ी गाद, लोगों का निकलना मुश्किल

स्मृति उपवन के पास बने इस नाले की सफाई से निकाली गई गाद पिछले एक हफ्ते से सड़क पर पड़ी है। बरसात में यह गाद दलदल में तब्दील हो गई है। राहगीर, खासकर दोपहिया वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं गाद से उठती बदबू ने स्थानीय निवासियों का जीना दूभर कर दिया है। चौराहे के पास का इलाका गंदगी से बजबजा रहा है, जिससे स्वच्छता का दावा खोखला साबित हो रहा है।

सुरक्षा के नाम पर मज़ाक – बांस के सहारे बचाव

हालात इतने लापरवाह हैं कि इस गहरे नाले के किनारे किसी तरह की सुरक्षा व्यवस्था तक नहीं की गई। डिवाइडर की जगह बांस बांधकर ‘सुरक्षा’ की खानापूर्ति कर दी गई है। करोड़ों के बजट वाले नगर निगम की ये कार्यशैली सीधे तौर पर शहर की साख को बट्टा लगा रही है।

फील-गुड नहीं, ज़मीनी सच्चाई दिखाइए

अगर लखनऊ को वास्तव में स्वच्छ और सुरक्षित बनाना है, तो काग़ज़ों की रैंकिंग से बाहर निकल कर ज़मीन पर काम करना होगा। जश्न मनाना ठीक है, लेकिन उससे पहले शहर के हालात ठीक करने होंगे। जनता को साफ-सुथरा शहर चाहिए, खोखली पीठ थपथपाहट नहीं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक