तूफानी झोंकों से बिजली ढेर – रातभर तड़पते रहे लोग, नहीं लौटी रौशनी!

बरेली : शुक्रवार देर रात आई आंधी और फिर वर्षा के बीच बिजली कड़कने से जिले में बिजली आपूर्ति पर असर पड़ा। बिजली कड़कने से महानगर में स्मार्ट मीटरों का रिले खराब हो गया। आंधी ने व्यवस्था का फ्यूज उड़ा दिया। विद्युत निगम के अफसरों के दावों की पोल खुल गई। कई स्थानों पर लाइनें ब्रेक डाउन हो गईं।

आंधी से शहर के कई स्थानों पर पेड़ की डालियां टूटकर तार पर गिर गईं तो ग्रामीण क्षेत्रों में भी हाल अच्छे नहीं रहे। इस कारण घंटों आपूर्ति ठप रही। किला, ज़खीरा, छावनी, मलूकपूर, छावनी,सुभाषनगर, मढ़ीनाथ उपकेंद्रों से आपूर्ति ठप हो गई। जो आधी रात तक आपूर्ति सुचारू नहीं हो सकी। हालांकि बारिश और आंधी काफ़ी तेज़ थी लोगों कों बारिश आंधी से गर्मी से भी काफ़ी राहत मिली। मौसम विभाग नें पहले ही भविष्यवाणी की थी कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में बदलाव आएगा। पश्चिम से आ रही हवा की वजह से बरेली व आसपास के इलाकों में निम्न वायुदाब का क्षेत्र बनेंगा इसकी वजह से बारिश की संभावना बन रही थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन