तूफान मोचा के मध्य प्रदेश में असर से चलेगी आंधी, होगी बूंदाबांदी, मौसम विभाग ने दिया ये अपडेट

भोपाल (हि.स.)। बंगाल की खाड़ी से उठने वाले चक्रवाती तूफान ‘मोचा’ का असर मध्य प्रदेश पर भी पड़ेगा। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कुछ हिस्सों में 40किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी चलेगी, तो हल्की बारिश या बूंदाबांदी भी हो सकती है। ऐसे में गर्मी के तेवर फिर ठंडे पड़ सकते हैं।

इस बीच रविवार को गर्मी के तेवर तीखे ही रहे। मंडला और सिवनी में हल्की बारिश हुई जबकि रतलाम-नरसिंहपुर में तापमान 41 डिग्री तक पहुंच गया। इंदौर में मई में पहली बार तापमान 41.9 डिग्री तक पहुंच गया, जबकि ग्वालियर में 40 डिग्री के पार रहा। भोपाल और जबलपुर में तापमान 38 डिग्री से ज्यादा रहा।

मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह के अुनसार तूफान ‘मोचा’ का असर अगले दो-तीन दिन में तेज हो सकता है। इससे देश के पूर्वी हिस्सों के साथ मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों में भी असर पड़ेगा। ‘मोचा’ की वजह से प्रदेश में तेज बारिश या ओलावृष्टि नहीं होगी। आंधी और बूंदाबांदी ही होने का अनुमान है।

वहीं, मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे का कहना है कि सोमवार को इंदौर-नर्मदापुरम संभाग के साथ सीहोर, उज्जैन, शाजापुर, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, कटनी और जबलपुर में गरज-चमक के साथ बौछारें गिर सकती हैं। बाकी जगह तीन से पांच डिग्री तक दिन का तापमान बढ़ जाएगा।

15 मई के बाद चलेगी लू

इसके साथ मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह ने यह भी बताया कि प्रदेश में हीट वेव या लू की शुरुआत 15 मई के बाद ही हो सकती है। खासकर छतरपुर, भिंड, मुरैना, नौगांव, खजुराहो, पन्ना आदि जगहों पर गर्मी का असर तेज रहेगा। ग्वालियर संभाग में गर्मी तेवर दिखाएगी। इंदौर, भोपाल, उज्जैन, जबलपुर में असर थोड़ा कम रहेगा। उनका कहना यह भी रहा कि भिंड, मुरैना, सागर, उत्तरी विदिशा, दमोह, छतरपुर/खजुराहो, कटनी, पन्ना, सतना, रीवा, शहडोल और उमरिया जिलों में सुबह बिजली गिरने के साथ हल्की आंधी चलने की संभावना है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक