टैटू के क्रेजी हैं तो इस बार ट्राई करें हेयर टैटू। जी हां, स्टाइल की दुनिया में यह नया ट्रेंड बहुत तेजी से पॉपुलर हो रहा है। गाउन ड्रेस से लेकर सादी साड़ी की स्टाइल स्टेटमेंट तक इससे निखारी जा सकती है। युवाओं में फैशन को ले कर गजब का क्रेज रहता है। बात चाहे मैट्रो सिटीज की हो या स्मौल सिटीज की, खुद को दूसरों से अलग दिखाने की चाह में युवा हेयरस्टाइल में कई ऐक्सपैरिमैंट कर रहे हैं। ऐसा ही एक ऐक्सपैरिमैंट हेयर टैटू के रूप में सामने आया है, जो इन दिनों ट्रैंड में है। हेयर टैटू बालों को स्टाइलिश और नया लुक देते हैं। ऐसे में यंगस्टर्स के बीच हेयर टैटू को ले कर दीवानगी बढ़ती जा रही है।
यह हेयर टैटू आखिर है क्या
रुटीन या फिर किसी खास मौके पर अपने लुक को लेकर अलर्ट रहने वाले लोगों के लिए आया है टेम्पररी हेयर टैटू का ट्रेंड। स्ट्रिप पर चिपके हुए इस टैटू को पानी की मदद से बालों पर लगाया जाता है।लगाने के इस तरीके की वजह से हेयर टैटू घुंघराले बालों पर नहीं टिकता है। वहीं स्ट्रेट बालों पर इसे लगाना बेहद आसान है।
हर परिधान के साथ होता है मैच
यह वेस्टर्न और इंडियन दोनों तरह के आउटफिट्स के साथ जमता है। गाउन ड्रेस से लेकर सादी साड़ी की स्टाइल स्टेटमेंट तक इससे निखारी जा सकती है। फैशनेबल दिखने के लिए बस ड्रेस से मैच करता हुआ टैटू ही सेलेक्ट किया जा रहा है। इन टैटू के साथ महिलाएं हैवी एक्सेसरीज नहीं पहनती हैं और बालों में भी किसी तरह की एक्सेसरीज नहीं लगाती हैं। जिससे टैटू का लुक उभर कर आता है और महिलाओं के लुक को चार चांद लग जाते हैं।
ये गलती न करें
हर स्टाइल की तरह हेयर टैटू लगाने के कुछ रूल्स भी हैं। जब भी इसे चुनें, बालों में कोई और एक्सेसरी न लगाएं। मांग टीका भी नहीं। एक यही टैटू ही आपके अंदाज को निखारने के लिए काफी रहेगा।इसके अलावा गले और कानों में खूब हैवी एक्सेसरीज पहनने से बचें। जब आप कोई नया स्टाइल फॉलो कर ही रही हैं तो पुराने तरीकों से थोड़ा ब्रेक लेना तो बनता है।
इन बातों का खास खयाल रखना भी जरूरी है
अगर आप स्कूल जाने वाले स्टूडैंट हैं तो टैटू बनवाने से पहले अपने मातापिता से जरूर सलाह लें।यदि आप नौकरीपेशा हैं तो अपने औफिस के माहौल के हिसाब से ही टैटू बनवाएं।अगर आप ने हेयर टैटू बनवा रखा है तो बालों में कोई और ऐक्सेसरीज न लगाएं। इस के अलावा हैवी ऐक्सेसरीज पहनने से बचें भी।
पसंद के अनुरूप टैटू
आजकल बाजार में टैटू के नए स्टाइल बाजार में मौजूद हैं। आजकल सबसे ज्यादा नेचर के अनुरूप हेयर टैटू, पॉपूलर हेयर टैटू डिजाइन, फ्लॉवर टैटू, इंटरनेट टैटूज, म्यूजिक लवर टैटू का काफी ट्रेंड चल रहा है। यह टैटू टेम्परेरी होते हैं और शॉपिंग साइट व बाजार में फैशन गैलरी में मौजूद हैं।