त्योहारों से पहले लखनऊ पुलिस की सख्ती, अवैध पटाखा माफियाओं पर गिरी गाज…भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

8 से 10 कुंटल से अधिक अवैध पटाखे बरामद, 4 लोग हिरासत में……

मोहनलालगंज। लखनऊ।नगराम पुलिस ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कस्बे के कई इलाकों में छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध पटाखों का जखीरा बरामद किया है। बताया जा रहा है कि आबादी के बीच अवैध रूप से बिना किसी लाइसेंस के पटाखों का निर्माण और भंडारण किया जा रहा था। पुलिस ने मौके से चार लोगों को हिरासत में लिया है, जबकि बरामद पटाखों का वजन करीब 8 से 10 कुंटल बताया जा रहा है।मुखबिर से सूचना मिलने के बाद नगराम थाना प्रभारी विवेक चौधरी अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कस्बे के पांच अलग-अलग घरों में छापेमारी की।

सबसे पहले पुलिस टीम ने कस्बे के मुन्ना और उसके पड़ोसी सलमान के घर पर छापा मारा, जहां से भारी मात्रा में सुतली बम, रॉकेट, फुलझड़ी और अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की गई। मौके से दोनों को हिरासत में ले लिया गया।इसके बाद पुलिस ने छापेमारी का दायरा बढ़ाते हुए कस्बे के तीन अन्य घरों में दबिश दी। यहां से भी सुतली बमों के साथ-साथ तैयार किए जा रहे पटाखों के उपकरण और कच्चा माल मिला। पुलिस ने सलीम और रमजान नामक दो अन्य व्यक्तियों को भी हिरासत में लिया है।

एसओ नगराम विवेक चौधरी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पांच स्थानों पर छापेमारी की गई। अवैध रूप से पटाखों का निर्माण व भंडारण किया जा रहा था। मौके से करीब 8 से 10 कुंटल तक पटाखे और निर्माण सामग्री बरामद की गई है। चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।पुलिस के अनुसार पकड़े गए लोग त्योहारों से पहले इन पटाखों को बाजार में ऊंचे दामों पर बेचने की तैयारी में थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए बरामद विस्फोटक सामग्री को सुरक्षित नष्ट कराने की कार्रवाई की जा रही है। स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है कि समय रहते पुलिस ने यह कार्रवाई कर दी, वरना कस्बा किसी बड़े हादसे का शिकार हो सकता था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक