त्योहार पर लापरवाही से भयावह हुआ कोरोना, नवंबर में दोगुनी रफ्तार से बढ़ा संक्रमण


लखनऊ। कोरोना वायरस के बढ़ते आंकड़ों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। नवम्बर में दोगुनी से ज्यादा रफ्तार से मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। शुक्रवार को 382 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। चार मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ा, जबकि अक्टूबर में मरीजों का ग्राफ नीचे की ओर जा रहा था। पर, त्योहार में लोगों की मनमानी और लापरवाही से हालात एक बार फिर चिंताजनक हो गए हैं।

पहले 10 दिन एक हजार से अधिक, दूसरी अवधि में ढाई हजार से अधिक
पहली से 10 नवम्बर के बीच 1150 मरीजों में वायरस की पुष्टि हुई। रोजाना औसतन 115 मरीज सामने आए। 11 से 20 नवम्बर के बीच 2521 लोग वायरस के शिकार बने हैं। अब रोजाना औसतन 252 लोग संक्रमण की जद में आ रहे हैं। 20 दिनों में 68 कोरोना संक्रमित इलाज के दौरान दम तोड़ चुके हैं।

ठीक होने वाले घटे
नए मरीजों के मुकाबले ठीक होने वालों की संख्या में भी कमी दर्ज की गई है। 382 मरीज संक्रमित हुए। वहीं 247 मरीजों ने वायरस को हराने में कामयाबी हासिल की है।

743 मरीज अस्पतालों में भर्ती
कोविड अस्पतालों में 743 मरीजों का इलाज चल रहा है। लेवल तीन के नौ हॉस्पिटल में 622 मरीज भर्ती हैं। केजीएमयू, पीजीआई और लोहिया संस्थान के सभी आईसीयू वेंटिलेटर बेड भरे हैं। अभी 53 आईसीयू-वेंटिलेटर बेड खाली हैं। एचडीयू में 425 बेड खाली हैं। मौजूदा समय राजधानी के 31 अस्पताल कोरोना मरीजों के इलाज के लिए अधिकृत हैं। इनमें कुल 3,914 बेड हैं। आइसोलेशन में 2781 बेड हैं। 698 बेड एचडीयू में हैं। 435 बेड वेंटिलेटर यूनिट में हैं।

ये लापरवाही पड़ रही भारी

बिना मास्क लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं
बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रहीं धज्जियां
दुकानदारों ने भी सैनिटाइजेशन का इंतजाम नहीं किया
ऑटो-टैक्सी में भी बेहिसाब सवारी भरी जा रही है
बसों में भी नियमों की अनदेखी।

तारीख मरीज
01 नवम्बर 253
02 नवम्बर 220
04 नवम्बर 277
05 नवंबर 221
10 नवम्बर 171
12 नवम्बर 315
19 नवम्बर 310
20 नवम्बर 382

शुक्रवार कोरोना अपडेट
कुल मामले 67,388
मौत 954
स्वस्थ 64,251
उपचाराधीन 2183

खबरें और भी हैं...