
Uttarakhand News: उत्तराखंड के काशीपुर में एक प्राइवेट स्कूल में 9वीं कक्षा के छात्र ने शिक्षक को तमंचे से गोली मार दी। दाएं कंधे के नीचे गोली लगने से गंभीर घायल शिक्षक को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार, दो दिन पहले एक सवाल का जवाब नहीं देने पर शिक्षक ने छात्र को डांटा था और थप्पड़ मारा था। पता चला है कि आरोपी छात्र लंच बॉक्स में रखकर तमंचा स्कूल लाया था।
पुलिस ने शिक्षक की तहरीर पर केस दर्ज कर छात्र को संरक्षण में ले लिया है। जानकारी के मुताबिक कुंडेश्वरी रोड स्थित श्री गुरुनानक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बीते सोमवार को किसी बात पर नौंवी कक्षा के छात्र की भौतिक विज्ञान के शिक्षक गगनदीप सिंह कोहली (40) से कहासुनी हो गई थी। इस पर शिक्षक ने उसकी पिटाई कर दी थी। इस बात को लेकर छात्र आहत था। गुस्से में आकर उसने बदला लेने की नीयत से बुधवार को लंच टाइम के दौरान स्कूल परिसर के कक्षा कक्ष नंबर 14 में अवैध तमंचे से शिक्षक पर फायर झोंक दिया।
तहरीर में शिक्षक ने क्या बताया
श्री गुरुनानक कॉलोनी निवासी शिक्षक गगनदीप सिंह कोहली ने पुलिस में तहरीर दी। बताया कि उन्होंने रोज की तरह बुधवार को सबसे पहले 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों को पढ़ाया। इसके बाद वह 9:45 बजे कक्षा नौ में भौतिक विज्ञान विषय पढ़ा रहे थे। कक्षा खत्म होते ही लंच ब्रेक हो गया।तब बच्चे कक्षा से बाहर लंच करने के लिए निकलने लगे। इसी बीच कुंडेश्वरी पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम गुलराजपुर निवासी कक्षा नौ का छात्र भी टिफिन लेकर निकलने लगा। उसने टिफिन से तमंचा निकालकर अचानक उन पर फायर झोंक दिया। गोली उनके दाएं कंधे पर लगी। बताया कि जब छात्र भागने लगा तब अन्य शिक्षकों ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर छात्र के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस पूछताछ में छात्र ने बताया कि तमंचा घर की आलमारी में रखा था और वह आलमारी से निकालकर टिफिन में रखकर स्कूल लेकर आया था। वहीं घटना के बाद आरोपी छात्र के पिता भी फरार हो गया, लेकिन बाद में वह वापस आ गया। पुलिस आरोपी के पिता से भी पूछताछ कर रही है कि घर में तमंचा कैसे आया।
पुलिस के मुताबिक आरोपी छात्र के पिता खेती-किसानी करते हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी छात्र दो बहनों व एक भाई में सबसे छोटा है। बड़ी बहन की शादी हो चुकी है। जबकि एक बहन इंटर करने के बाद कनाडा चली गई है। कुंडेश्वरी चौकी इंचार्ज चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपी के पिता के खिलाफ कई साल पहले हत्या के प्रयास व सड़क हादसे का मुकदमा दर्ज है।