थाने में फायरिंग कांड: जांच के बाद इंस्पेक्टर समेत चार पुलिसकर्मी निलंबित



 
बरेली । रेलवे जंक्शन स्थित जीआरपी थाने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जीआरपी थाने के अंदर ही अचानक गोली चलने से जीआरपी के इंस्पेक्टर परवेज अली और एक सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए। हीं घायलों को तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस मामले को पुलिस ने गम्भीरता से लिया। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर घटना की जांच की।  जांच के उपरांत विभागीय कार्यवाई के तहत इंस्पेक्टर परवेज अली समेत सिपाही छोटू, मनोज, मोनू को निलंबित कर दिया गया है।


जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को  थाने में बीती रात करीब 10 बजे कुछ पुलिसकर्मी आपस में बैठकर पार्टी कर रहे थे। इसी दौरान दो पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई। बात इतनी बढ़ी कि पिस्टल निकल आई और अचानक फायर हो गया। गोली सीधे इंस्पेक्टर और एक सिपाही को लगी, जिससे दोनों लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक नगर मानुष पारिक घटना स्थल पहुंचे और उन्होंने पुलिस टीम के साथ घटना स्थल का मुआयना किया। इसके साथ ही उन्होंने जीआरपी थाने के पुलिस कर्मियों से घटना के सम्बन्ध मंें पूछताछ की। जांच के आधार पर घटना के आरोपी इंस्पेक्टर समेत पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं विभाग की छवि धूमिल करती हैं और इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक