रुड़की। कई दिनों से पड़ रही हाड कंपकपाने वाली ठंड को देखते हुए नगर निगम ने रात में जलने वाले अलाव की व्यवस्था शनिवार से दिन में ही कर दी है। सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट के मुताबिक तीन दर्जन स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गयी है। जिन क्षेत्रों से अलाव की व्यवस्था किये जाने की मांग हो रही है, वहां भी व्यवस्था की जा रही है।
गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड ने आम जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। ठंड के कारण नगर के बाजारो में रौनक पूरी तरह समाप्त हो चुकी है। नगर के चौक-चैराहो पर रिक्शा आदि चलाकर गुजर बसर करने वाले लोग सर्दी से बेहाल है।
नगर निगम द्वारा सर्दी को देखते हुए बेसहारा व गरीब लोगों के ठंड से बचाव के वास्ते नगर में रात के समय अलाव की व्यवस्था की थी। शुक्रवार से ठंड में और भी ज्यादा बढ़ गई, शनिवार को सर्दी के साथ ही कोहरे ने नगर व देहात क्षेत्र को पूरी तरह अपनी आगोश मे ले लिया। जिसको लेकर नगर निगम द्वारा दिन में भी अलाव जलाने की व्यवस्था की गयी है।
सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट ने बताया कि शिक्षानगरी में लगातार गिर रहे तापमान के चलते नगर निगम द्वारा रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, गणेश पुल, होटल पोलरिश चौक, मच्छी मोहल्ला आदि में दोपहर के समय भी अलाव जलाने की व्यवस्था की है, अन्य स्थानों पर आवश्यकतानुसार अलाव की व्यवस्था की जायेगी। बताया कि जहां से भी उन्हें अलाव जलाने की मांग की जा रही है, वहां अलाव की व्यवस्था की जायेगी।
खबरें और भी हैं...
चमोली में दर्दनाक हादसा : विष्णुगढ़ जल विद्युत परियोजना में लोको ट्रेनों की टक्कर, मचा हड़कम
उत्तराखंड, चमोली, देहरादून
उत्तराखंड में दर्दनाक हाड़सा : अल्मोड़ा में खाई में गिरी बस, सात की माैत व 12 घायल
बड़ी खबर, उत्तराखंड, देहरादून
देहरादून हत्याकांड: एंजेल के पिता ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर उठाए सवाल, आरोपी का नेपाल कनेक्शन उजागर !
बड़ी खबर, उत्तराखंड, देहरादून
देहरादून में त्रिपुरा के छात्र की हत्या: 17 दिन अस्पताल में जिंदगी–मौत से जूझने के बाद तोड़ा दम…
बड़ी खबर, उत्तराखंड, देहरादून















