
इमरान खान
बरेली। लॉक डाउन का पालन करा रही पुलिस टीम को बेकाबू डीसीएम ने रौंद दिया। डीसीएम ने पहले बैरियर तोड़ा फिर पुलिस टीम को रौंद डाला इस हादसे में हेड कॉन्स्टेबल की दर्दनाक मौके पर ही मौत हो गई जबकि इंस्पेक्टर क्राइम घायल हो गए घटना देर रात की बताई जा रही है। हेड कांस्टेबल सत्य प्रकाश शर्मा इंस्पेक्टर क्राइम राजकुमार भारद्वाज के साथ नेशनल हाइवे 24 पर मीरगंज थाना क्षेत्र के लभारी चेक पोस्ट पर रात करीब दो बजे लॉक डाउन का पालन कराने के लिए वाहनों की चैकिंग कर रहे थे।
इसी दौरान रामपुर जिले की ओर से तेज रफ्तार डीसीएम आई और पहले उसने बैरियर तोड़ा फिर चैकिंग कर रही पुलिस टीम को रौंद डाला टक्कर इतनी जबरदस्त थी की हेड कॉन्स्टेबल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि इंस्पेक्टर क्राइम घायल हो गए उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया वही आज सुबह पोस्टमार्टम कराने के बाद हेड कॉन्स्टेबल को पुलिस लाइन में सलामी दी गई। इस दौरान एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय, एसपी सिटी, रविंद्र कुमार एसपी क्राइम, रमेश भारतीय एसपी ग्रामीण, संसार सिंह एसपी ट्रैफिक, शुभेश गंगवार एसएसपी समेत आलाअधिकारी और पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
एसएसपी ने बताया की शहीद हेड कांस्टेबल सत्य प्रकाश शर्मा को श्रद्धांजलि दी गई उन्होंने बताया की पुलिस टीम लॉक डाउन का सख्ती से पालन करवा रही थी इसी दौरान तेज रफ्तार डीसीएम ने पुलिसकर्मियों को रौंद दिया शहीद सत्य प्रकाश मूल रूप से अमरोहा के रहने वाले है लेकिन अब उनका परिवार मुरादाबाद में रहता है। हेड कॉन्स्टेबल के परिजन उनका शव अपने साथ मुरादाबाद ले गए।










