
- बीवी-बच्चों पर रोजाना टूटता है खाकी वर्दी का कहर
- कन्नौज में बिजली चोरी विजिलेंस थाने में तैनात है
- आधी सैलरी पत्नी के खाते में ट्रांसफर करने का आग्रह
भास्कर ब्यूरो
कानपुर। नशा और शौक सिर चढ़कर बोलता है। खाकी वर्दी वाले ने दोनों की खातिर इतना कर्ज लिया कि, तनख्वाह से ज्यादा कर्ज की ईएमआई हो गई। बावजूद, शराब की लत नहीं छूटी। अब तनख्वाह आते ही बड़ी रकम कर्ज चुकाने में खप जाती है, जबकि शेष रकम बोतल के जुगाड़ में। ऐसे में परिवार पर मुफलिसी आई तो मियां-बीवी में चखचख होने लगी। अब मकान नीलाम होने की नौबत है, बच्चों का स्कूल से नाम काटने के लिए नोटिस मिल चुकी है। पत्नी ने दारुबाजी का विरोध करना शुरू किया तो आए दिन बेरहमी की सरहद लांघने लगा। थाना-चौकी में शिकायत दर्ज कराई तो कभी विभागीय सेटिंग के जरिए तो कभी पारिवारिक कलह का हवाला देकर शिकायत को रद्दी की टोकरी में पहुंचा देता है।
कन्नौज में तैनाती, बिधूना में डेरा
पुलिस कमिश्नर की जनसुनवाई में हाजिर हुई कल्याणपुर के पुराना शिवली रोड निवासी मधुलता ने बताया कि, 2014 में सिपाही रामनरेश के साथ ब्याह हुआ था। परिवार में 10 और पांच साल के दो बच्चे हैं। मधुलता के मुताबिक, वर्तमान में पति बतौर प्रधान आरक्षी कन्नौज जिले के विद्युत चोरी विजिलेंस थाने में तैनात है, लेकिन आवास विधूना थाने के अंदर है। मधुलता के मुताबिक, शराबखोरी के कारण पति ने परिवार को बर्बाद कर दिया है। कुछ दिन पहले मकसूदाबाद स्थित प्लाट पर मकान बनवाने के लिए बीस लाख रुपए का होमलोन लिया था, लेकिन दो लाख रुपए चुपके से निकालकर नशेबाजी में उड़ा दिये। इसके अतिरिक्त भी सैलरी पर पर्सनल लोन लिया है, जिस कारण तनख्वाह आते ही लगभग पूरी रकम किस्त अदा करने में निकल जाती है। शेष रकम परिवार की जरूरत पूरी करने के बजाय दारुबाजी में खर्च करता है।
आधी तनख्वाह अब बीवी को मिलेगी
मधुलता का आरोप है कि, गृहस्थी के लिए खर्च मांगने पर रामनरेश आए दिन बेरहमी से पीटता है। डॉयल 112 और 1090 पर गुहार लगाने पर पुलिस आई तो विभागीय सेटिंग के जरिए पारिवारिक मामला बताकर रफा-दफा कर दिया। आरोप है कि, बीती 24 सितंबर को रामनरेश ने गला दबाकर मधुलता की हत्या का प्रयास किया। दारुबाजी के कारण मकान के नीलाम होने और बच्चों का स्कूल से नाम कटने की नौबत सुनकर ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर विनोद कुमार सिंह ने विद्युत विजिलेंस के डिप्टी एसपी राजेश कुमार के जरिए मधुलता को पति की आधी तनख्वाह दिलाने की संस्तुति भेजी है।