
नयी दिल्ली : शाहदरा जिले के थाना आनंद विहार इलाके मे स्थित कॉसमॉस में स्पेशलिस्ट अस्पताल में अचानक भीषण आग लग गई, दिल्ली फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक अस्पताल में धुआं भर जाने के बाद शीशे तोड़कर 11 मरीजों को सुरक्षित जगह पर शिफ्ट किया गया है। इस घटना में अमित नाम के एक हाउसकीपिंग स्टाफ की दम घुटने से उसकी मौत हो गई, बताया जा रहा है कि उसने आग लगने के बाद खुद को अस्पताल के बाथरूम में बंद कर लिया था। अस्पताल में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई, इस घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, आग की वजह से अस्पताल में धुआं भर गया, जिससे भर्ती कई मरीजों की हालत गंभीर हो गई, इन मरीजों को तुरंत रेस्क्यू कर आसपास के निजी अस्पतालों में भेजा गया। अस्पताल के अंदर हाउसकीपिंग, नर्सिंग स्टाफ और अन्य स्टाफ के कई सदस्य भी धुएं और गर्मी की वजह से बेहोश हो गए, सभी को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। दिल्ली पुलिस और फायर ब्रिगेड की आधुनिक मशीनों का प्रयोग किया गया, साथ ही आग पर काबू पाने और अंदर फंसे लोगों को बचाने के लिए अधिकारियों को ऑक्सीजन सिलेंडर का इस्तेमाल करते हुए अस्पताल में प्रवेश करना पड़ा। इस दौरान अस्पताल की कई खिड़कियों और शीशों को तोड़ना पड़ा, ताकि धुआं बाहर निकल सके और फंसे हुए लोगों तक तुरंत पहुंचा जा सके.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगने के बाद अस्पताल के अंदर धुएं का गुबार छा गया था, जिससे सांस लेना बेहद मुश्किल हो गया था। अस्पताल के एक स्टाफ ने बताया कि हालात बेहद खराब थे। आंखों के सामने कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था, साथ ही सांस लेना मुश्किल हो गई थी। बस एक ही चिंता थी कि अंदर जो भी लोग फंसे हैं, उन्हें जल्द से जल्द बाहर निकाला जाए, दमकल विभाग आग लगने के कारणों की जांच कर रहा है। प्रारंभिक जांच के अनुसार, शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। ऐसा अनुमान जताया जा रहा है। आधिकारिक पुष्टि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही होगी। एक अधिकारियों ने बताया कि समय रहते रेस्क्यू ऑपरेशन करने के कारण एक बड़ी दुर्घटना टल गई, लेकिन हादसे ने अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं