दिल्ली के चुनावी ‘महाकुंभ’ में बीजेपी का ‘अमृत स्नान’….दंगल में फेल हुए AAP के ये महारथी

नई दिल्‍ली : दिल्ली में BJP की दमदार एंट्री हो चुकी है. 27 साल का वनवास समाप्त करते हुए भाजपा ने दिल्ली में भगवा लहरा दिया है. दिल्ली वालों ने आम आदमी पार्टी (AAP) को ऐसे नकारा कि पार्टी के नंबर-1 नेता अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal), नंबर-2 नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) तक चुनाव हार गए. दिल्ली में बंपर बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार आ रही है. दिल्ली की कई सीटों का रिजल्ट आ चुका है. जिसमें भाजपा उम्मीदवारों ने आप के महारथियों धूल चटा दी है. मालूम हो कि दिल्ली का पहला रुझान भाजपा के पक्ष में गया था. थोड़ी देर बाद ही आप ने भी खाता खोला. वोटों की गिनती के शुरुआती आधे घंटे में भाजपा और आम आदमी पार्टी में कांटे की टक्कर चल रही थी. लेकिन थोड़ी देर बाद भी भाजपा ने अपना गियर बदला.

अभी तक रुझान की बात करें तो भाजपा 47 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं आप 23 सीटों पर आगे चल रही है. दिल्ली के रुझानों पर भाजपा खेमे में खुशी की लहर है. शाम 7.30 बजे पीएम मोदी भाजपा मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल भी हार गए हैं. केजरीवाल 1200 वोटों के अंतर से प्रवेश वर्मा से चुनाव हार गए. जंगपुरा में मनीष सिसोदिया हार गए हैं. दिल्ली में कुल विधानसभा सीटें 70 हैं. यहां बहुमत का आंकड़ा 36 है. ज्‍यादातर एग्जिट पोल में भाजपा को आप पर बढ़त दिखाई गई है. जो अब सही साबित होती नजर आ रही है. दिल्ली का स्कोर LIVE: शुरुआती रुझानों में कौन आगे
कुल सीटें AAP BJP कांग्रेस 
70 23 47 0

Delhi Election Result LIVE: अमित शाह बोले- दिल्ली में झूठ के शासन का अंत हुआ

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की प्रतिक्रिया सामने आई है. अमित शाह ने कहा दिल्ली के झूठ के शासन का अंत हुआ. प्रचंड जनादेश के लिए जनता को धन्यवाद. अमित शाह ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा- दिल्ली के दिल में मोदी… दिल्ली की जनता ने झूठ, धोखे और भ्रष्टाचार के ‘शीशमहल’ को नेस्तनाबूत कर दिल्ली को आप-दा मुक्त करने का काम किया है. दिल्ली ने वादाखिलाफी करने वालों को ऐसा सबक सिखाया है, जो देशभर में जनता के साथ झूठे वादे करने वालों के लिए मिसाल बनेगा. यह दिल्ली में विकास और विश्वास के एक नए युग का आरंभ है.

Election Results LIVE: संदीप दीक्षित बोले- शायद लोगों को हम पर भरोसा नहीं हुआ

दिल्ली चुनाव के नतीजों में कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन नई दिल्ली सीट से प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने कहा कि हम इस बात को स्वीकार करते हैं कि हमारी पार्टी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई. शायद लोगों को हम पर भरोसा नहीं हुआ. दिल्ली के लोगों को ऐसा लगा होगा कि शायद हम उन्हें अच्छी सरकार नहीं दे पाएंगे, इसलिए उन्होंने हमें चुनना जरूरी नहीं समझा।

Election Results LIVE: अवध ओझा की बड़ी हार, बोले- मैं वापस अपना काम करूंगा

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आप में शामिल हुए फेमस शिक्षक अवध ओझा चुनाव हार गए हैं. पटपड़गंज विधानसभा सीट पर अवध ओझा को भाजपा प्रत्याशी रवींद्र सिंह नेगी ने 23 हजार 280 वोटों से हराया. करारी हार के बाद अवध ने कहा ‘ यह मेरी व्यक्तिगत हार है. अब मैं वापस जाकर अपना काम करूंगा और अगली बार फिर पडपड़गंज से चुनाव लड़ूंगा.

Election Results LIVE: दिल्ली के नतीजों पर प्रियंका बोलीं- हमें और मेहनत करनी होगी

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर प्रियंका गांधी की प्रतिक्रिया सामने आई है. वायनाड की कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कहा, “यह रिजल्ट आने ही थे. हर मीटिंग से यह साफ हो रहा था कि लोग बदलाव चाहते थे. उन्होंने बदलाव के लिए वोट किया. जहां तक कांग्रेस की बात है तो हमें और मेहनत करनी होगी.

Election Results LIVE: केजरीवाल के घर नेताओं के आने का सिलसिला जारी

अरविंद केजरीवाल के घर नेताओं के आने का सिलसिला जारी है. पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया थोड़ी देर पहले केजरीवाल के घर पहुंचे. उससे पहले पंजाब विधानसभा के कुलतार सिंह भी केजरीवाल के घर पहुंचे थे. मालूम हो कि दिल्ली के चुनाव में केजरीवाल, सिसोदिया सहित आप के कई बड़े नेता हार गए हैं.

Election Results LIVE: बाबरपुर सीट से आप की जीत

बाबरपुर सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार ने जीत हासिल कर ली है. यहां से आप के उम्मीदवार गोपाल राय चुनाव जीत गए हैं.

Election Results LIVE: आप की हार पर बोले कुमार विश्वास- खुशी की आत्ममुग्ध आदमी को दंड मिला

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की हार पर कुमार विश्वास ने कहा, ‘करोड़ों लोग नौकरियां छोड़कर आए थे, दुश्मनियां ली थीं. उन सब की हत्या एक आत्ममुग्ध आदमी ने, चरित्रहीन आदमी ने अपनी निजी महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति के लिए की. उसको ईश्वरीय विधान से दंड मिला. खुशी इस बात की भी है कि न्याय हुआ.’

Election Results LIVE: प्रवेश वर्मा बोले- जीत का श्रेय पीएम मोदी को

दिल्ली के नतीजों पर प्रवेश वर्मा का बयान सामने आया है. प्रवेश वर्मा ने दिल्ली की जीत का श्रेय पीएम मोदी को दिया है.  प्रवेश वर्मा ने कहा हम दिल्ली में पीएम मोदी के विजन को लेकर आएंगे. चुनावी नतीजे के बाद प्रवेश वर्मा एक हाथ में भाजपा  का झंडा तो दूसरे में पीएम मोदी की तस्वीर लिए नजर आए.

Election Results LIVE: मालवीय नगर सीट से AAP उम्मीदवार सोमनाथ भारती भी चुनाव हार गए हैं.

मालवीय नगर सीट से AAP उम्मीदवार सोमनाथ भारती भी चुनाव हार गए हैं

Election Results LIVE: भाजपा की 40 सीट बढ़ीं, आप की 40 सीट घटीं

दिल्ली विधानसभा चुनाव का जनादेश इस बार बिल्कुल बदल गया है. 2020 के विधानसभा चुनाव की तुलना में भाजपा की 40 सीटें बढ़ीं. वहीं, AAP को 40 सीटों का नुकसान हुआ है. कांग्रेस इस बार भी खाली हाथ रहीं. एक भी सीट नहीं जीत सकी. 2020 में भाजपा ने महज 8 सीटें जीती थीं. 2025 में करीब 6 गुना ज्यादा यानी 48 सीटों पर आगे चल रही है या जीत हासिल कर चुकी है.

Election Results LIVE: शकूर बस्ती सीट से सत्येंद जैन भी चुनाव हारे

शकूर बस्ती सीट से AAP के सत्येंद्र जैन भी चुनाव हार गए हैं.  शालीमार बाग से बीजेपी की रेखा गुप्ता 29595 वोटों से चुनाव जीत गई हैं.

Delhi Election Result LIVE: कालकाजी सीट से आतिशी की जीत

कालकाजी सीट से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी चुनाव जीत गई हैं. आतिशी लगातार यहां से पीछे चल रही थीं. लेकिन अंतिम राउंड में आतिशी ने दमदार वापसी की.

Delhi Election Result LIVE: कुमार विश्वास बोले- आप का पतन शुरू हुआ

दिल्ली विधानसभा चुनाव पर कुमार विश्वास की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. कुमार विश्वास ने कहा- यहां से आप का पतन शुरू हुआ. दिल्ली के नतीजों पर कुमार विश्वास ने 2022 का एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने लिखा कि अहंकार ईश्वर का भोजन है. 

Delhi Election Result LIVE: दिल्ली कैंट सीट से AAP उम्मीदवार वीरेंद्र सिंह जीते

दिल्ली कैंट सीट से AAP उम्मीदवार वीरेंद्र सिंह चुनाव जीत गए हैं. वीरेंद्र सिंह ने 2029 वोटों से अंतर से जीत हासिल की.

Delhi Election Result LIVE: भाजपा दफ्तर में जश्न, आप ऑफिस में सन्नाटा, कांग्रेस कार्यालय में वीरानी

दिल्ली के नतीजों का रंग राजनीतिक दलों के दफ्तरों पर भी दिख रहा है. भाजपा दफ्तर पर जश्न का माहौल है. वहीं आप ऑफिस पर सन्नाटा पसरा है. वहीं कांग्रेस के कार्यालय में वीरानी छाई है. 

Delhi Election Result LIVE: प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल को 3182 वोटों से हराया

नई दिल्ली विधानसभा सीट पर भाजपा के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल को 3182 वोटों के अंतर से हरा दिया है. यहां केजरीवाल और प्रवेश वर्मा में कांटे की टक्कर देखने को मिली. कई राउंड में प्रवेश वर्मा आगे थे तो  कई राउंड में केजरीवाल आगे निकले. लेकिन अंत में केजरीवाल को 3182 वोटों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा.

Delhi Election Result Live: सिसोदिया के बाद केजरीवाल भी हारे

Delhi Election Result Live: दिल्ली में अरविंद केजरीवाल चुनाव हार गए हैं. नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल को बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने हरा दिया. इससे पहले जंगपुरा सीट पर मनीष सिसोदिया भी हार गए.

Delhi Election Result LIVE: कस्तूरबा नगर से बीजेपी के नीरज बसोया ने हासिल की जीत

कस्तूरबा नगर से बीजेपी के नीरज बसोया ने हासिल की जीत.

Delhi Election Result LIVE: जंगपुरा से मनीष सिसोदिया हारे

दिल्ली चुनाव से बड़ा उलटफेर सामने आया है. जंगपुरा सीट से मनीष सिसोदिया चुनाव हार गए हैं. यहां से भाजपा के तरविंदर सिंह मारवाह ने 869 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है.

Delhi Election Result LIVE: राजोरी गार्डन से बीजेपी के मनजिंदर सिंह सिरसा जीते.

राजोरी गार्डन से बीजेपी के मनजिंदर सिंह सिरसा जीते.

Delhi Election Result LIVE: दिल्ली की 3 सीटों का रिजल्ट फाइनल, दो पर BJP तो एक पर AAP की जीत

कोंडली विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप कुमार  8061 वोट से जीते, त्रिनगर विधानसभा सीट से बीजेपी के तिलकराम गुप्ता जीते, विश्वास नगर से बीजेपी के ओम प्रकाश शर्मा जीते.

Election 2025 Results LIVE: ललन सिंह बोले- केजरीवाल 11 साल से जनता को मुर्ख बना रहे थे

दिल्ली चुनाव परिणाम पर जदयू सांसद और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है. ललन सिंह ने कहा यह पहले से पता था. अरविंद केजरीवाल 11 साल से जनता को मूर्ख बना रहे थे. सिर्फ बातें बना रहे थे. उन्होंने विकास को पूरी तरह से अवरुद्ध कर रखा था.

Delhi Chunav Parinam LIVE: स्वाति मालीवाल ने द्रौपदी के चिरहरण को किया याद

दिल्ली चुनाव परिणाम के रुझान पर स्वाति मालीवाल की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर द्रोपदी के चिरहरण की एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर के साथ उन्होंने कुछ लिखा तो नहीं है. लेकिन मान जा रहा है कि यह दिल्ली चुनाव के नतीजों पर उनका तंज है. मालूम हो कि पिछले साल स्वाति मालीवाल ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के पीएम पर उनके साथ मारपीट और बदसलूकी का आरोप लगाया था.

Delhi Chunav Parinam LIVE: यह रमेश बिधूड़ी नहीं, कालकाजी की जनता की बढ़तः बिधूड़ी

दिल्ली की कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने  कहा- “यह रमेश बिधूड़ी नहीं, कालकाजी की जनता की बढ़त है. आतिशी ने PWD मंत्री और मुख्यमंत्री रहते हुए कुछ नहीं किया. उनकी (आम आदमी पार्टी) सोच भारत विरोधी है. पार्टी ने मुझे तीन बार विधायक बनाया, दो बार सांसद बनाया, पार्टी मुझे इससे बड़ी जिम्मेदारी क्या दे सकती है. देश में 145 करोड़ लोग हैं, जिनमें से 10 हजार लोग राजनीति में हैं, पार्टी ने मुझे उनमें से एक बनाया, इससे बड़ी जिम्मेदारी क्या हो सकती है.”

Delhi Chunav Parinam LIVE: दिल्ली के नतीजों पर अन्ना हजारे की प्रतिक्रिया आई सामने

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप के इस प्रदर्शन पर सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे की प्रतिक्रिया आई है. जिसमें उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ते समय उम्मीदवार का आचार शुद्ध होना, विचार शुद्ध होना, जीवन निष्कलंक होना.

Delhi Chunav Parinam LIVE: नई दिल्ली सीट पर कांटे की टक्कर में फंसे केजरीवाल

नई दिल्ली सीट पर आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल कांटे की टक्कर में फंसे नजर आ रहे हैं. यहां शुरुआती लीड भाजपा के प्रवेश वर्मा ने बनाई थी. लेकिन बाद में केजरीवाल ने वापसी की. हांलाकि थोड़ी देर बाद ही भाजपा के प्रवेश वर्मा ने फिर से केजरीवाल को पछाड़ दिया. नई दिल्ली सीट पर 13 राउंड में गिनती होगी. अभी तक 9 राउंड की गिनती हो चुकी है. इस समय बीजेपी के प्रवेश वर्मा 1170 वोटों से आगे चल रहे हैं.

Delhi Chunav Parinam LIVE: दिल्ली की सियासी फिंजा, बीते 6 चुनाव में कब किस पार्टी ने संभाली सत्ता

देश की राजधानी दिल्ली की सियासी फिंजा में बदलाव की बयार बह चुकी है. 27 साल बाद दिल्ली में भाजपा सरकार बनाने जा रही है. जानिए दिल्ली के बीते 6 विधानसभा चुनाव में कब किस पार्टी ने सरकार बनाई. दिल्ली विधानसभा चुनाव 1998 – कांग्रेस- शीला दीक्षित सीएम दिल्ली विधानसभा चुनाव 2003 – कांग्रेस- शीला दीक्षित सीएम दिल्ली विधानसभा चुनाव 2008 – कांग्रेस- शीला दीक्षित सीएम दिल्ली विधानसभा चुनाव 2013 – आप- अरविंद केजरीवाल दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015 – आप- अरविंद केजरीवाल दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 – आप- अरविंद केजरीवाल, सितंबर 2024 से आतिशी सीएम

Delhi Chunav Parinam LIVE: दिल्ली में बीजेपी का 27 साल का वनवास समाप्त

दिल्ली में भाजपा का 27 साल का वनवास समाप्त होते नजर आ रहा है. रुझानों में भाजपा बंपर बहुमत के पार पहुंच चुकी है. इस समय भाजपा 45 सीटों पर लीड कर रही है. जबकि आप 25 सीटों पर आगे हैं. करीब 4 घंटे की काउंटिंग हो चुकी है. ऐसे में अब इन रुझानों में कोई खास बदलाव नहीं होना है. ऐसे में भाजपा 27 साल बाद दिल्ली में सरकार बनाएगी. मालूम हो कि दिल्ली में बीजेपी 1993 में पहली बार जीत हासिल की थी.

Delhi Election Result LIVE: दिल्ली के नतीजों पर भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. शाम 7.30 बजे पीएम मोदी भाजपा मुख्यालय जाएंगे. जहां वो कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. मालूम हो कि रुझानों में 27 साल बाद दिल्ली में भाजपा बहुमत के पार पहुंची है.

Delhi Chunav Parinam LIVE: दिल्ली भाजपा खेमे में जश्न का दौर, जमकर हो रही आतिशबाजी

दिल्ली के रुझानों में बीजेपी बंपर बहुमत के पार पहुंच गई है. इससे भाजपा खेमे में जश्न का दौर है. जगह-जगह भाजपा कार्यकर्ता आतिशबाजी कर रहे हैं. भाजपा दफ्तर पर बैंड बज रहे हैं. जीत की खुशी में भाजपा कार्यकर्ता एक साथ दिवाली-होली मना रहे हैं.  
   

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना