नई दिल्ली । दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ आतिशी पारी खेलकर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है। ऋषभ ने इस मैच में 24 गेंदों में ही 41 रन बना दिये। इस पारी के बल पर दिल्ली की टीम ने लखनऊ सुपरजायंट्स को 6 विकेट से हराकर इस सत्र में अपनी दूसरी जीत दर्ज की है। इस मैच में ऋषभ ने दिल्ली कैपिटल्स की ओर से 3000 रन भी पूरे कर लिए। लखनऊ के खिलाफ नौ रन बनाते ही ऋषभ ने अपने 3000 रन पूरे किये। ये उपलब्धि हासिल करने वाले वह पहले खिलाड़ी हैं। इससे पहले दिल्ली का कोई भी खिलाड़ी आईपीएल में इतने रन नहीं बना पाया है। ऋषभ के नाम अब दिल्ली की ओर से कुल 3032 रन हो गये हैं।
दिल्ली के लिए अब तक दूसरे सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर के नाम है। वॉर्नर ने 89 मैचों में कुल 2570 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतक भी लगाये हैं। वहीं तीसरे नंबर पर वीरेंद्र सहवाग हैं। सहवाग ने दिल्ली के लिए 87 मैचों में 2382 रन बनाए हैं। वहीं चौथे नंबर पर 2375 रन के साथ श्रेयर अय्यर हैं और पांचवे नंबर पर 2066 रन के साथ शिखर धवन है। दिल्ली अब आईपील में नौवें स्थान पर पहुंच गयी है।