नई दिल्ली । विधायक नरेश यादव के चुनाव मैदान से हटने से आप के लिए कुछ हद तक टला मुस्लिम मतदाताओं के दूर जाने का खतरा। असदुद्दीन ओवैसी द्वारा इस चुनाव में कुरान शरीफ की बेअदबी का मुद्दा उठा देने से आप को चुनाव में नुकसान होने की संभावना जताई जा रही थी। महराैली से आप विधायक नरेश यादव को पंजाब की अदालत ने कुरान शरीफ की बेअदबी के लिए दोषी ठहराया है। अदालत ने उन्हें दो साल की सजा सुनाई है।
आप ने उन्हें फिर से महरौली से टिकट दिया था। इस बार मुस्लिम बाहुल्य वाली सीटों पर चुनाव अत्यंत रोचक होने की संभावना है। इसका एक कारण दिल्ली विधानसभा चुनाव में ओवैसी की पार्टी द्वारा भी प्रत्याशी उतार देना है। हालांकि ओवैसी ने मुस्लिम सीटों पर आप के लिए चुनौती बढ़ाई हुई है। दिल्ली विधानसभा का अभी तक का यह पहला ऐसा चुनाव होने जा रहा है, जिसमें मुस्लिम मतदाता राजनीतिक दलों के मुद्दे और उनके प्रत्याशियों की ओर देख रहा है।