दिल्ली दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी, 50 प्रदूषित शहरों में से 35 भारत में

देश में हर रोज कोरोना वायरस के साथ वायु प्रदूषण भी बढ़ता जा रहा हैं. दिल्ली में रिकॉर्ड तोड़ प्रदूषण से हड़कंप मच गया है. जिसके कारण लोगों को सांस लेने में परेशानी का सामना पड़ रहा है. बता दें कि बीते दिनों भी दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत प्रदूषण की चपेट में थे. जिसके कारण हवा जहरीली हो गई थी. पिछले दिनों दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स 500 के पार पहुंच गया था. जिसके बाद एक बार फिर वायु की स्थिति खराब होती जा रही हैं. देश की राजधानी दिल्ली को स्विस संगठन आईक्यू एयर द्वारा तैयार वर्ल्‍ड एयर क्वालिटी रिपोर्ट 2020 में दुनिया की सबसे अधिक प्रदूषित राजधानी बताया गया है. 

दरअसल स्विस संगठन ने फेफड़े को नुकसान पहुंचाने वाले एयरबोर्न पार्टिकल PM2.5 के आधार पर वायु गुणवत्ता मापकर मंगलवार को रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट के अनुसार ही दुनिया के 50 सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में बांग्लादेश, चीन, भारत और पाकिस्तान से 49 शहर आते हैं.वहीं रिपोर्ट के मुताबिक वर्ल्‍ड एयर क्वालिटी 2020 में बांग्लादेश की स्थिति सबसे खराब हैं. इसके बाद पाकिस्तान और भारत का नंबर आता है. जबकि भारत की राजधानी दिल्ली टॉप पर है और उसके बाद ढाका और उलानबटार का नंबर आता है. बता दें कि इससे पहले जब स्थिति खराब हुई थी तब सुप्रीम कोर्ट ने बढ़ते प्रदूषण को लेकर फटकार लगाई थी. 

रिपोर्ट के मुताबिक प्रदूषित 50 शहरों में से 35 भारत के हैं. बता दें कि इस लिस्ट में हरियाणा का फरीदाबाद, जींद, हिसार, फतेहाबाद, गुरुग्राम, यमुनानगर औऱ रोहतक समेत कुल 7 शहर शामिल है. फरीदाबाद इस लिस्ट में 11वें नंबर पर है. वहीं जींद 13वें और हिसार 14वें पर नंबर है. रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया में सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर है चीन का शिंजियांग. उसके बाद शीर्ष 10 में से नौ शहर भारत के हैं. वहीं गाजियाबाद दूसरे स्थान पर इसके बाद बुलंदशहर, बिसरख जलालपुर, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, कानपुर, लखनऊ और भिवाड़ी का नंबर आता है. 

खबरें और भी हैं...