
गुजरात एंटी टेररिज्म स्क्वॉड (ATS) ने एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम करते हुए अल कायदा इन इंडियन सबकॉंटिनेंट (AQIS) से जुड़े एक मॉड्यूल का खुलासा किया है। इस कार्रवाई में चार संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें दो को गुजरात से, एक को दिल्ली से और एक को नोएडा (उत्तर प्रदेश) से पकड़ा गया है।
गिरफ्तार किए गए आतंकियों की पहचान सैफुल्लाह कुरैशी (पिता: मोहम्मद रफीक), मोहम्मद फर्दीन (पिता: मोहम्मद रईस), मोहम्मद फैक (पिता: मोहम्मद रिजवान) और ज़ीशान अली के रूप में हुई है। एटीएस अधिकारियों के अनुसार, ये सभी आतंकी संगठन AQIS से जुड़े हुए हैं।
बड़े हमले की थी योजना, उम्र 20 से 25 वर्ष
गुजरात एटीएस ने जानकारी दी कि पकड़े गए सभी आरोपियों की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच है और वे भारत में बड़े पैमाने पर आतंकी हमलों की योजना बना रहे थे। एटीएस डीआईजी सुनील जोशी ने बताया कि इस ऑपरेशन से जुड़ी विस्तृत जानकारी जल्द ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से साझा की जाएगी।
सोशल मीडिया के ज़रिए जुड़ा था नेटवर्क**
प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि चारों आतंकी सोशल मीडिया ऐप्स के माध्यम से एक-दूसरे से जुड़े हुए थे और इन्हें कुछ विशेष और संवेदनशील स्थानों को निशाना बनाने के निर्देश मिले थे। इसके साथ ही इनके पाकिस्तान और अन्य विदेशी संपर्कों के भी सबूत मिले हैं।
फंडिंग, ट्रेनिंग और अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन की जांच जारी
सुरक्षा एजेंसियां इसे एक बड़ी सफलता मान रही हैं, क्योंकि समय रहते एक गंभीर आतंकी खतरे को टाल दिया गया। अब एटीएस और केंद्रीय एजेंसियां इस मॉड्यूल के फंडिंग स्रोतों, प्रशिक्षण व्यवस्था और विदेशी संपर्कों की कड़ियों को जोड़ने में जुटी हुई हैं। आने वाले समय में और गिरफ्तारियों और अहम खुलासों की संभावना जताई जा रही है।