दिल्ली में कोरोना: पिछले 24 घंटे में 27 नये मामले आये सामने, इसी में है एक गुड न्यूज़

दिल्ली में बीते 24 घंटे के अंतराल में कोरोना के 27 मामले दर्ज किए गए हैं. राहत की बात है कि महामारी से किसी भी व्यक्ति की मौत दर्ज नहीं हुई है.

नई दिल्ली: राजधानी में बीते 24 घंटे के अंतराल में कोरोना के 27 मामले दर्ज किए गए हैं. राहत की बात है कि महामारी से किसी भी व्यक्ति की मौत दर्ज नहीं हुई है. दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 0.07 फीसदी दर्ज की गई है. 

दिल्ली सरकार द्वारा जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना के कुल मामलों का आंकड़ा 14,37,118 तक पहुंच गया है. इसमें एक्टिव मरीजों की संख्या 467 है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में टेस्टिंग के आंकड़े में भी भारी गिरावट आई है. इस दौरान दिल्ली में कुल 39,587 टेस्ट किए गए हैं. दिल्ली के अस्पतालों में मौजूद कुल 12,061 बेड में महज 267 पर मरीज भर्ती हैं. जबकि, 11,794 बेड खाली हैं. 

मौजूदा समय में दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 242 है. पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कुल 4040 लोगों को वैक्सीन लगी है. इसके पीछे का मुख्य कारण स्वतंत्रता दिवस का उत्साह और सेंटर्स नहीं पहुंचना है. दिल्ली में अब तक कुल 32 लाख 66620 लोगों को दूसरी डोज़ लग चुकी है.

खबरें और भी हैं...