दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की संख्या 600 के पार, 1513 नए मामलों की पुष्टि, कुल संख्या 23,645

नई दिल्ली, । राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है। राज्य में कोरोना संक्रमण से मौत के आंकड़ों में आज 50 अंकों की बढ़ोत्तरी हुई है। इनमें पिछले 24 घंटों में 09 लोगों की जान गई है। इस तरह यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 606 हो गई है, जबकि मंगलवार को यह आंकड़ा 556 था। वहीं कोरोना के 1513 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 23,645 हो गई है, जबकि पिछले 24 घंटे में 299 लोग स्वस्थ हुए हैं।

दिल्ली सरकार की बुधवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कोरोना संक्रमण के अब तक 23,645 मामले सामने आ चुके हैं जबकि पिछले 24 घंटे में 299 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। वहीं कोरोना से 09 लोगों की मौत हुई है। हालांकि कोरोना से मरने वालों की संख्या में कुल 50 की बढ़ोतरी हुई है।
दिल्ली सरकार के अनुसार 50 मौतें बीते 15 अप्रैल से 01 जून के बीच में हुई हैं। इस तरह दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 606 हो गई है। मंगलवार को यह आंकड़ा 556 था। दिल्ली में अब तक कुल 9,542 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इसके अलावा 13,497 अभी एक्टिव केस हैं। 

दिल्ली में जोखिम क्षेत्रों (कंटेनमेंट जोन) में पांच अंकों की बढ़ोत्तरी के साथ संख्या 143 हो गई है। राज्य सरकार ने अब तक 8,405 लोगों को घरों में एकांतवास (क्वारंटाइन) किया है। जबकि सरकार की ओर से अब तक 2,23,607 लोगों की जांच करवाई गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें