
नई दिल्ली। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए-दिन सीलमपुर इलाके में छोटी-छोटी बातो को लेकर हत्या तक हो जाती है, लेकिन हत्यारों को कोई कोई पछतावा नहीं होता है। खास बात यह है कि जिन-जिन स्थानों पर सीलमपुर इलाके में हत्याए हुई है। उन स्थानों से महज सीलमपुर थाना की चंद कदमों की दूरी पर स्थित है, लेकिन फिर भी सीमलपुर इलाके में पुलिस हत्याओं को रोकने में नाकाम साबित हो रही है। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि सीलमपुर इलाके में बदमाशों के जहन से पुलिस का खौफ खत्म हो चुका है।
ऐसा ही एक हत्या का मामला सीलमपुर इलाके में देखने को मिला है, जहां एक नाबालिग लड़के की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई, हालाकि की हत्यारा भी नाबालिग बताया गया हैं, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया गया है। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सीलमपुर इलाके में रोजाना हत्याओं की वारदातों को होता देख इलाके में लोगों में भारी रोष है। इलाके में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दी गई, डीसीपी आशीष मिश्रा ने बताया कि देर रात को करीबन 8 बजकर 27 मिनट पर सीलमपुर इलाके में चाकू बाजी की घटना की सूचना प्राप्त हुई थी, सूचना मिलते ही सीलमपुर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई, लेकिन लोगों ने घायल को तुरंत पास के ही अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। डीसीपी मिश्रा ने बताया कि मृतक एक नाबालिग है, जो इलाके का ही रहता था। डीसीपी का कहना है कि पुलिस ने आरोपी नाबालिग को हिरासत में ले लिया है, साथ ही वारदात में इस्तेमाल चाकू को बरामद कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर हत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
इस विषय में इलाके के लोगों का कहना है कि इलाके के खास समाज के नाबालिग लड़कों को निशाना बनाकर हत्या को अंजाम दिया गया है। इस प्रकार गैंग के अन्य सदस्यों ने कई लड़कों को अपना निशाना बनाकर हत्या तक कर चुके है।