दिल्ली में शुरू हुई जीएसटी परिषद की 52वीं बैठक, सभी राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों के वित्त मंत्रियों ने लिया भाग

नई दिल्ली (हि.स.)। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी परिषद की 52वीं बैठक शुरू हो गई है। बैठक में सभी राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के वित्त मंत्रियों ने भाग लिया है। यह बैठक नई दिल्ली स्थित सुषमा स्वराज भवन में चल रही है।

वित्त मंत्रालय ने शनिवार को एक्स पोस्ट पर बताया कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) परिषद की 52वीं बैठक चल रही है। इसमें केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी के अलावा राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के वित्त मंत्री और केंद्र तथा राज्यों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हो रहे हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि जीएसटी परिषद की बैठक में ईवी बैटरी, बीमा कंपनियों और मिलेट्स पर लगने वाले जीएसटी की दरों पर बड़ा फैसला लिया जा सकता है। जीएसटी परिषद की फिटमेंट कमेटी ने मिलेट्स पर जीएसटी को 18 फीसदी से घटाकर 12 फीसदी करने की सिफारिश की है, जबकि मिलेट्स आटे को खुले में बेचने पर शून्य जीएसटी लेने की बात कही गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक