
दिल्ली में एक बार फिर सीवर में गिर कर एक मासूम की जान चली गई, दिल्ली के गांव खेड़ा खुर्द गांव में हादसा हुआ है। पुलिस ने बताया कि बच्चे के सीवर में गिरने की सूचना मिली थी। घटना के बाद से बच्चे की तलाश में बड़े पैमाने पर राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। करीबन 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे के शव बरामद कर लिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है। परिवार में त्यौहार की खुशियां पलभर गम में बदल गई, आपको बता दें कि तेज बारिश के कारण जल भराव का संकट गहरा रहा था। इस दौरान घर के बाहर सड़क पर एक बच्चा खेलते हुए सीवर के पास पहुंच गया। बताया जा रहा है कि बच्चा गेंद उठाने के लिए सीवर के पास पहुंचा गया था। जलभराव होने की वजह से सीवर दिखाई नहीं दे रहा था, इसके कारण अचानक ढाई साल का मासूम सीवर में गिर गया। जब काफी देर तक बच्चा नहीं मिला, तो परिजनों ने उसको ढूंढना शुरू किया गया। बच्चे की तलाश करते हुए परिवार अधिक परेशान हो गया, तो पुलिस को मामले की जानकारी दी गई, जिसके बाद इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगालने की कवायद शुरू की गई, तो सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में बच्चा सीवर में गिरता हुआ दिखाई दिया, जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। करीब 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ढाई साल के मासूम बच्चे को सीवर से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
अभी हाल ही में दक्षिण दिल्ली के वसंत कुंज में 1 बच्चे के खुले सीवर में गिरने की खबर सामने आई थी। पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक वसंत कुंज इलाके में खेलते समय एक नाबालिग लड़का खुले सीवर में गिर गया, जिसे बचाने के लिए बचाव अभियान जारी रहा। पुलिस के अनुसार, वसंत कुंज दक्षिण पुलिस थाना को एक सूचना प्राप्त हुई थी, जिसमें अधिकारियों को सूचित किया गया कि एक बच्चा सीवर में गिर गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस एक टीम द्वारा अन्य बचाव एजेंसियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गई, शुरूआती जांच से पता चला कि कुछ स्थानीय बच्चों ने घटना देखी थी, जिसके बाद आस-पास के निवासियों को सूचना दी, जिन्होंने पुलिस से संपर्क किया था।