दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर दिनदहाड़े लूट: बदमाशों ने व्यापारियों को पीटा, घायल अस्पताल में भर्ती

बागपत में दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात सामने आई हैं।जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है।दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर कार सवार बदमाशों ने दो पशु व्यापारियों से 55 हजार रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गए।जानकारी के अनुसार, व्यापारी कल्लू और नासिर, जो बागपत कस्बे के रहने वाले हैं, सुबह भैंस खरीदने के लिए डेयरी क्षेत्र गए थे।जब वे वापस लौट रहे थे, तभी शहर कोतवाली क्षेत्र के गुफा मंदिर के पास अचानक एक सफेद रंग की कार ने उनकी बाइक को ओवरटेक कर रोका।कार से निकले बदमाशों ने दोनों व्यापारियों से नकदी लूट ली, और जब उन्होंने विरोध किया तो बदमाशों ने उनके साथ मारपीट भी की।मारपीट के बाद बदमाश हाईवे पर तेज रफ्तार से फरार हो गए।घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद कोतवाली पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगालने में जुट गई है।सूत्रों के अनुसार, बदमाशों की कार नंबर आंशिक रूप से कैमरे में कैद हुई है, जिसके आधार पर पुलिस ने उनकी तलाशी अभियान शुरू कर दी है।

वहीं, इस वारदात के बाद बागपत के व्यापारियों में भय और आक्रोश का माहौल है।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही बदमाशों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। वही लूट की घटना का कस्बे वासियों को पता चलने पर सीएससी में ही लोगों की भीड़ जमा हों गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक