दिशा पाटनी हाउस फायरिंग केस : बॉलीवुड स्टार पर हमले की साजिश में शामिल निकले नाबालिग, पुलिस ने धर दबोचा

Disha Patani House Firing Case: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर फायरिंग मामले से पुलिस के हाथ एक और बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस ने दो और शूटर्स को पकड़ लिया है। फायरिंग केस में दोनों फरार चल रहे थे। इससे पहले गाजियाबाद में पुलिस के साथ हुए एनकाउंटर में दो शूटर्स ढेर हो गए थे। इन दोनों शूटरों की पहचान रविंद्र और अरुण के तौर पर हुई थी।

दिशा के घर रेकी का भी आरोप

दिशा पाटनी के घर पर लगातार 2 दिन फायरिंग हुई थी। 11 सितंबर को बाइक सवार दो शूटर्स ने गोलियां चलाई थीं, जिन्हें अब गिरफ्तार किया गया है। ये कार्रवाई दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने की। दोनों आरोपी नाबालिग बताए जा रहे हैं। इन पर दिशा पाटनी के घर की रेकी करने का भी आरोप है।

दो शूटर्स एनकाउंटर में हुए ढेर

इससे पहले 12 सितंबर को हुई फायरिंग की घटना में शामिल दोनों शूटरों का पुलिस ने 17 सितंबर को एनकाउंटर कर दिया था। UP STF ने गाजियाबाद में शूटर्स को मुठभेड़ में मार गिराया। इन्होंने ही दिशा के घर पर कई राउंड गोलियां चलाई थीं। शूटर्स की पहचान रविंद्र और अरुण रूप में हुई थी। दोनों रोहित गोदारा और गोल्डी बरार गैंग से जुड़े थे।

रोहित गोदारा गैंग ने दी बदले की धमकी

एकनाउंटर के बाद रोहित गोदारा और गोल्डी बरार गैंग की ओर से फिर एक बार धमकी दी गई। एक फेसबुक पोस्‍ट में मुठभेड़ का बदला लेने की बात कही।

इसमें लिखा गया, ”राम राम सभी भाइयों को मैं रोहित गोदारा। भाइयों आज जो एनकाउंटर हुआ है… ये हमारे लिये जीवन की बहुत बड़ी क्षति है। मैं आपको बता दूं, ये जो न्यूज चैनल वाले जो न्यूज चला रहे हैं, ये ना कि ढेर हुए हैं… ये ढेर नहीं शहीद हुए हैं। इन भाइयों ने धर्म के लिए अपना बलिदान दिया है। अरे कुछ तो शर्म करो। एक मुंह से तुम सनातन सनातन चिल्लाते हो और जो सनातन के लियए लड़ाई लड़े, उसको मार दिया जाता है! ये इंसाफ है।

पोस्ट में आगे लिखा, “ये जितने भी सनातन धर्म का नाम लेकर घूम रहे हैं, ये सिर्फ अपनी रोटी सेक रहें हैं। ये एनकाउंटर नहीं सनातन की हार हुई है। धर्म के लिए लड़ने वालों को इस हिंदुस्तान में मार दिया जाता है। अगर तुम इतने सच्चे हो, तो उठाओ मुद्दा। हमारे शहीद भाइयों को दिलाओ इंसाफ। बाकी मैं पूरे देश को बता देना चाहता हूं ये सनातन धर्म की आड़ में एक धंधा चला हुआ है। सभी देशवासी इनसे सावधान रहें और हम अगर धर्म के लिए लड़ सकते हैं तो हमारे शहीद भाइयों के लिए हम वो काम कर सकते हैं जिसकी कल्पना भी नहीं कर सकते हैं और इसमें जिसका भी हाथ है वो चाहे कितना भी पैसें वाला हो या पावर वाला हो, वक्त लग सकता है। माफी नहीं है।”

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक