दीपावली को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने की पुख्ता तैयारी, चिकित्सकों को जिला नहीं छोड़ने का निर्देश

गाजियाबाद । उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद मे दीपावली त्योहार पर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क है। त्योहारी मौसम में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने के लिए जिले के सभी सरकारी अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) को इमरजेंसी मोड में कार्य करने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसके अलावा बिना अनुमति कोई भी चिकित्सक जिला नहीं छोड़ेंगे।

सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन ने बताया कि धनतेरस से लेकर भाई दूज तक विशेष सतर्कता बरती जाएगी। इस दौरान किसी भी इमरजेंसी की स्थिति में मरीजों को त्वरित उपचार उपलब्ध के लिए जिला अस्पताल समेत सभी स्वास्थ्य केंद्रों में अतिरिक्त दवाइयों, चिकित्सा स्टाफ और उपकरणों की व्यवस्था की गई है।

त्योहारी सीजन में दीपावली, गोवर्धन, भैया दूज और छठ जैसे पर्वों के दौरान लोगों की गतिविधियां बढ़ जाती हैं। इससे दुर्घटनाओं की आशंका भी बढ़ जाती है। इसको ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी सरकारी अस्पतालों को 24 घंटे इमरजेंसी सेवाएं देने का निर्देश दिया है। सीएमओ ने बताया कि जीवन रक्षक दवाओं की अतिरिक्त मात्रा अस्पतालों में उपलब्ध कराई गई है। अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरण 24 घंटे चालू हालत में रहेंगे। इमरजेंसी में सर्जरी की जरूरत पड़ने पर ऑन-कॉल सामान्य सर्जन (जनरल सर्जन) उपलब्ध रहेंगे, ताकि गंभीर घायलों को समय पर ऑपरेशन सुविधा दी जा सके।

स्वास्थ्य विभाग ने सभी डॉक्टरों को आदेशित किया है कि त्योहार के दौरान वे अपना मोबाइल फोन बंद नहीं करेंगे। किसी भी आपात स्थिति में त्वरित संपर्क सुनिश्चित करने के लिए यह निर्देश सख्ती से लागू रहेगा। इसके साथ ही किसी भी चिकित्सक या पैरामेडिकल स्टाफ को बिना उच्च अधिकारियों की अनुमति के जिले से बाहर जाने पर रोक लगा दी है। विभाग ने यह निर्णय त्योहारों के दौरान संभावित आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए लिया है।दीपावली के दौरान पटाखों से आगजनी और जलने की घटनाओं की संभावना बनी रहती है। ऐसी घटनाओं में त्वरित प्रतिक्रिया के लिए एंबुलेंस सेवाओं को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है। एंबुलेंस पायलट को हर समय सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है, ताकि घायल व्यक्ति को तुरंत नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया जा सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक