
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ड्रग्स मामले में बॅालीवुड की परतें खोल रहा है. जिसमें अभी तक सबसे बड़ा नाम दीपिका पादुकोण का आया है. एनसीबी इस मामले में दीपिका पादुकोण से पूछताछ करने वाली है. लेकिन उससे पहले दीपिका पादुकोण के पति और अभिनेता रणवीर सिंह बड़ा खुलासा किया हैं. उन्होंने कहा है कि जब दीपिका से पूछताछ का जाए तो उस दौरान उन्हें वहां उपस्थित रहने की अनुमति मिले.
मीडिया रिपोट्स के अनुसार, अभिनेता रणवीर सिंह ने नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो से निवेदन किया है. कि ‘दीपिका को तनाव और घबराने की परेशानी है, दीपिका को पैनिक अटैक्स भी आते हैं’ इन बातों को मद्देनज़र रखते हुए मेरा निवेदन है कि एनसीबी की पूछताछ में मुझे भी मौजूद रहने दिया जाए. दीपिका पादुकोण गोवा में एक फिल्म की शूटिंग कर रही थीं. एनसीबी द्वारा समन भेजे जाने के बाद मुंबई वापस आ गई हैं.
साथ ही, रणवीर सिंह ने एनसीबी से किए गए निवेदन में यह भी कहा कि वह क़ानून का पालन करने वाले नागरिक हैं. वह इस बात को भी बहुत अच्छे से समझते हैं कि पूछताछ में किसी भी व्यक्ति का शामिल होना वैधानिक नहीं है लेकिन हालातों को देखते हुए वह इसकी माँग कर रहे हैं. हालांकि, एनसीबी ने अभी तक रणवीर सिंह के इस निवेदन का कोई जवाब नहीं दिया है. कल यानी शनिवार को दीपिका पादुकोण ड्रग्स मामले में पूछताछ के लिए एनसीबी के सामने पेश होंगी. दीपिका के अलावा सारा अली खान और श्रद्धा कपूर भी शनिवार को ही एनसीबी के सामने पेश होंगी.
इसके अलावा अभी तक एनसीबी ड्रग्स मामले में सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी और फैशन डिज़ाइनर सिमोन खंबाटा का बयान दर्ज कर चुकी है. गौरतलब है कि रिया चक्रवर्ती से पूछताछ के दौरान दीपिका, दीया, सारा अली खान, रकुलप्रीत सिंह और श्रद्धा कपूर का नाम सामने आया था. दीया का नाम पूछताछ के दौरान ड्रग तस्कर अनुज केशवानी ने लिया था. केशवानी ने बताया कि दीया की मैनेजर ड्रग्स खरीदती थी. उन्होंने इसके सबूत भी दिए थे. अब इस मामले में एनसीबी जल्द ही दीया मिर्जा को पूछताछ के लिए समन भेज सकती है.














