दुबई से आई ये खबर भारत-पाकिस्तान के नाम पर लड़ने वालों के मुंह पर करारे तमाचे से कम नहीं है। यहां के एक पाकिस्तानी ड्राइवर ने भारतीय लड़की का खोया पर्स लौटाया है।
दरअसल, इंग्लैंड में रहने वाली एनआरआई रैशेल रोज छुट्टियां मनाने दुबई गई थीं। इस दौरान रैशेल का पर्स 4 जनवरी को एक पाकिस्तानी ड्राइवर मोदासर खादिम की टैक्सी में छूट गया।
खादिम ने बताया कि रैशेल के बाद में अन्य सवारियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाया तो कार में पर्स दिखा। मैंने सवारियों से पूछा कि क्या यह वॉलेट उनका है। इस पर उन्होंने मना कर दिया। फिर पर्स खोलकर देखा।
उसमें रैशेल के यूके निवास परमिट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, स्वास्थ्य बीमा कार्ड, क्रेडिट कार्ड और करीब एक हजार दिरहम थे। इसके बाद मैंने रोड्स एंड ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी की मदद से पर्स को लड़की के घर पहुंचाया।
बता दें कि रैशल को उनका दुबई में खोया हुआ पर्स इंग्लैंड में वापस मिला है, क्योंकि 8 जनवरी को वह दुबई से मैनचेस्टर वापस निकल गईं थीं।