दुल्हन ने पकड़ लिया मांग भरते दूल्हे का हाथ, फिर बताई हैरान करने वाली बात !

कुछ खबरें ऐसी होती हैं, जिन पर भरोसा करना नामुमकिन सरीखा होता है. ज्यादातर ऐसी खबरें रिश्तों को शर्मसार करने वाली होती हैं, जिनके बारे में जानकर सबका सिर शर्म से झुक जाता है. ऐसी ही एक खबर छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से सामने आई है.

मामला अंबिकापुर स्थित चंबोथी तालाब का है. यहां रहने वाली युवती की शादी उदयपुर क्षेत्र के एक युवक से तय हुई थी. शादी की तारीख फिक्स हुई. दूल्हा बारातियों के साथ दुल्हन के घर पर पहुंच गया. बारातियों के डांस के साथ द्वारचार हुआ. शादी की लगभग सभी रस्में पूरी कर ली गईं.

सभी रस्में पूरी होने के बाद सिंदूर दान की रस्म चल रही थी. दूल्हा चुटकी में सिंदूर लेकर दुल्हन की मांग में भरने ही वाला था कि दुल्हन अचानक खड़ी हो गई. उसने कहा कि वह किसी और को चाहती है. दूल्हा तो हैरान रह ही गया, दोनों पक्ष के लोगों भी सन्न हो गए. हड़कंप मच गया. दोनों पक्षों में इस बात को लेकर विवाद भी हो गया. चंद पल में ही शादी टल गई.

इसके बाद दूल्हे ने किसी गरीब घर की लड़की से शादी की. वहीं दुल्हन के घरवालों ने बेटी को अपने साथ रखने से इनकार कर दिया. उन्होंने बेटी को पुलिस के सुपुर्द करते हुए कहा कि हमारा इससे कोई लेना-देना नहीं है. फिलहाल युवती को नारी निकेतन में भेजा गया है.

खबरें और भी हैं...