दुष्कर्म के प्रयास में असफल महिला का हत्यारा पुलिस मुठभेड़ में ढेर, अपने भाई के साथ मिलकर…

लखनऊ । मलिहाबाद थाना इलाके में शुक्रवार की रात को पुलिस ने मुठभेड़ में एक लाख रुपये के इनामी बदमाश को मुठभेड़ में मार गिराया। वह ऑटो चालक था। उसने अपने भाई दिनेश के साथ मिलकर एक महिला सवारी को ऑटो में बैठाकर वाजिदनगर में आम बगीचे में ले जाकर लूट और दुष्कर्म का प्रयास किया। जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपितों ने गला कसकर हत्या कर दी थी।

पुलिस अधिकारी ने पत्रकारों को बताया कि दो दिन पहले महिला से दुष्कर्म का प्रयास और हत्या के मामले में आरोपित बसंत कुंज निवासी दिनेश कुमार को शुक्रवार दोपहर में गिरफ्तार किया गया था। वहीं मुख्य आरोपित उसका भाई अजय फरार चल रहा था, जिसकी तलाश में पुलिस की टीमें जुटी थी। उसकी लोकेशन देवम लॉन के पास मिली। बाइक से आते समय

पुलिस ने उसे चारों तरफ से घेर लिया तो बदमाश अजय ने फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई तो आरोपित घायल हो गया। पुलिस उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंची तो डॉक्टरों ने बदमाश को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आरोपित अजय दुबग्गा थाना से हिस्ट्रीशीटर था। उस पर करीब 23 मुकदमे दर्ज थे जबकि दिनेश पर नौ एफआईआर दर्ज थी। दिनेश को पुलिस ने एनकाउंटर से कुछ घंटे पहले गिरफ्तार किया था। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि अजय मंगलवार की रात आलमबाग बस अड्डे से एक महिला सवारी को बैठाकर ले जा रहा था। रास्ते में वह मिला और योजना के तहत महिला को मलिहाबाद इलाके के एक आम बगीचे में ले जाकर उससे लूट व दुष्कर्म का प्रयास किया। महिला ने जब विरोध किया तो पैजामे से गला कसकर उसकी हत्या कर दी। आरोपितों ने पहचान छिपाने के लिए नंबर प्लेट हटा दिया था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन