
इस दुनिया में कभी कोई गरीब नहीं बनना चाहेगा. यहाँ तक कि जो अमीर हैं वो भी हमेशा और अधिक पैसा कमाने की सोचते रहते हैं. आप ने ये भी नोटिस किया होगा कि कई बार कोई गरीब अचानक से अमीर बन जाता हैं तो कोई अमीर गरीबी की गिरफ्त में आ जाता हैं. ये सारा खेल आपके घर की पॉजिटिव और नेगेटिव एनर्जी का होता हैं. जिस घर में अधिक नेगेटिविटी होती हैं वहां पैसा कभी भी ज्यादा दिनों तक नहीं टिकता हैं. ऐसे घरो में कुछ ना कुछ नुकसान होता रहता हैं. इस घर के सदस्यों की किस्मत भी काफी खराब होने लगती हैं और ये जिस भी काम में हाथ डालते हैं वो बिगड़ जाता हैं.
आप दिन रात मेहनत करते हैं, लेकिन कामयाबी नहीं मिलती है। सैलरी आती है, लेकिन आपके हाथ में चंद पैसे भी नहीं टिकते और महीना खत्म होते- होते आपको दूसरों के सामने हाथ फैलाने पड़ जाते हैं। यदि ये सब हालात आपके साथ होते हैं तो रविवार को किए गए कुछ आसान उपाय आपको इस समस्या से मुक्ति दिलाएंगे। क्या हैं वे उपाय, जिन्हें अपनाकर आप ऐसी परेशानियों से बचने के साथ धनवान बन सकते हैं, आइए जानते हैं…
आपको बता दें कि सूर्य देव यश और वैभव के देवता माने जाते हैं और रविवार को सूर्य का दिन होता है। इस दिन इनकी पूजा करने से घर में सुख समृद्धि बनी रहती है। साथ ही धन धान्य बना रहता है। ऐसे में इनकी पूजा कर धन-धान्य, सुख-समृद्धि हासिल की जा सकती है।
– रविवार की रात सोते समय एक गिलास दूध भरकर अपने सिरहाने रखें और सो जाएं।
– गिलास रखते हुए इस बात का ख्याल रखें कि नींद में आपके हाथ से दूध गिरे नहीं।
– अगले दिन सुबह उठकर नहाने के बाद इस दूध को ले जाकर किसी बबूल के पेड़ की जड़ में डाल दें।
– हर रविवार को यह उपाय करने से आपकी आर्थिक परेशानी दूर हो जाएगी। साथ आपकी सैलरी आपके हाथ में रुकने लगेगी, जिससे आपको सुख-समृद्धि मिलेगी।














