देवरिया कसया मार्ग पर बुधवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। कुशीनगर जा रहा गिट्टी लदा ट्रक अनियंत्रित होकर झोपड़ी में घुस गया। जिसकी चपेट में आने से दो लोगों की मृत्यु हो गई। जबकि ट्रक चालक समेत तीन लोग घायल हो गए। दो लोगों की हालत गंभीर होने पर गोरखपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। मृतकों में वीरू उम्र 30 वर्ष पुत्र मिथुन व भोलू उम्र 17 वर्ष पुत्र जितेंद्र शामिल हैं। जबकि घायलों में माया उम्र 12 वर्ष पुत्र जितेंद्र व सन्नी उम्र आठ वर्ष पुत्र जितेंंद्र को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गोरखपुर रेफर कर दिया गया। चालक कुमार पुत्र रामवृक्ष को मामूली चोट आई है। उसका इलाज जिला अस्पताल में कराया गया। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है।
ऐसे हुई दुर्घटना, ट्रक में एक घंटे फंसा रहा दोनों मृतकों का शव
सदर कोतवाली क्षेत्र के रघवापुर में सड़क किनारे झोपड़ी डालकर कई परिवार रहते हैं। सुबह करीब सात बजे परिवार के कुछ सदस्य सोकर उठ गए थे और बाहर घूमने निकले थे। जबकि कुछ बच्चे और युवक अभी सो रहे थे। उसी समय मिर्जापुर से गिट्टी लेकर ट्रक कुशीनगर जा रहा था। अचानक अनियंत्रित होकर वह झोपड़ी में घुस गया। ट्रक के घुसने से तेज धमाका हुआ। उसके बाद चीख पुकार मच गई। ट्रक में दबकर वीरू और भोलू की मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए। दोनों का शव करीब करीब एक घंटे तक फंसा रहा। इस दौरान अफरातफरी का माहौल था। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। उसके साथ ही जेसीबी मंगाकर ट्रक को पलटा गया। काफी मशक्कत के बाद दोनों शव को बाहर निकाला जा सका। स्वजन की चीख पुकार से माहौल गमगीन हो गया।
झपकी आने से हुआ हादसा
पुलिस का कहना है कि चालक कुमार पुत्र रामवृक्ष मिर्जापुर जनपद के चुनाव थानाक्षेत्र के कनौहा गांव का रहने वाला है। वह मिर्जापुर से गिट्टी लेकर कुशीनगर जा रहा था। उसे झपकी आ गई। जिसके बाद ट्रक अनियंत्रित होकर झोपड़ी में घुस गया।
दो दिन पहले गौरीबाजार में हुआ था हादसा
ट्रक चालकों की लापरवाही के चलते सड़क दुर्घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। दो दिन पहले गौरीबाजार कस्बे में रेलवे क्रासिंग पर बनाए गए ओवर ब्रिज पर पेट्रोलियम टैंकर चालक को झपकी आने के चलते हादसे में तीन लोगों की मृत्यु हो गई। अभी उस हादसे को लोग भूले नहीं थे कि फिर चालक की लापरवाही के चलते रघवापुर में हादसा हो गया।