देव गंगा व्यापार मंडल के महामंत्री ने की अपील, कोरोना नियमों का करें पालन..

भास्कर समाचार सेवा

हरिद्वार। देव गंगा व्यापार मंडल के महामंत्री पंकज माटा ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए व्यापारियों व सामान्य जन को सतर्कता बरतते हुए कोविड नियमों का पालन करना चाहिए। प्रैस को जारी बयान में पंकज माटा ने कहा कि कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। कोरोना के चलते व्यापारी वर्ग व आम लोगों को लगातार परेशानी का सामना करना पड़ा है। ओमिक्रॉन के रूप में नया वैरिएंट आने के बाद मामले तेजी से बढ़ रहे है। ऐसे में पहले जैसे हालात का सामना ना करना पड़े।

इसके लिए व्यापारियों को स्वयं पहल करते हुए मास्क लगाना, शारीरिक दूरी का पालन आदि कोविड गाईड लाईन का पालन करना चाहिए। साथ ही दुकानों पर आने वाले ग्राहकों को भी नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करना चाहिए। सभी नियमों का पालन करेंगे तो कोरोना से निपटने में आसानी होगी। पंकज माटा ने सरकार व प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि व्यापारी दो वर्षो से मंदी का सामना कर रहे हैं। इसलिए चालान की व्यवस्था लागू करने से पहले व्यापारियों को जागरूक किया जाए। व्यापारिक संगठन भी आगे आकर जागरूकता अभियान चलाएं और सभी को नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन